कमोडिटी

Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में उछाल, चांदी के लुढ़के दाम; चेक करें आज के लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today: खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 75,300 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 92,200 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- September 25, 2024 | 9:56 AM IST

Gold Silver Price Today: इस सप्ताह सोने के वायदा भाव में लगातार तेजी देखी जा रही है। दो दिन से भाव नया रिकॉर्ड छू रहे हैं। आज भी भाव 76000 रुपये के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए। चांदी के वायदा भाव में आज गिरावट देखने को मिल रही है। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 75,300 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 92,200 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई।

सोना हुआ महंगा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट आज 98 रुपये की तेजी के साथ 75,103 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 247 रुपये की तेजी के साथ 75,250 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 76,000 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 75,051 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने आज 76,000 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के वायदा भाव फिसले

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 93 रुपये की गिरावट के साथ 92,300 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 199 रुपये की गिरावट के साथ 92,194 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 92,309 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 92,100 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 96,493 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेज, चांदी नरम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी  के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में चांदी के भाव गिर गए। सोना पिछले बंद भाव पर ही खुला। Comex पर सोना 2,682.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,677 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 10.70 डॉलर की तेजी के साथ 2,687.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.44 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 32.43 डॉलर था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 0.14 डॉलर की गिरावट के साथ 32.29 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था
First Published : September 25, 2024 | 9:56 AM IST