facebookmetapixel
₹13,100 करोड़ की ऑर्डर बुक वाले Energy Stock पर ब्रोकरेज की BUY राय, 27% तक रिटर्न की उम्मीदGold Silver Price Today: सोने के भाव 1.35 लाख के करीब, चांदी ने तोड़ा ऐतिहासिक स्तर; चेक करें आज के रेटUnited Breweries के शेयर पर दबाव, 25 महीने के निचले स्तर पर कारोबारक्या खत्म हो गया ब्याज दर कटौती का दौर? एंटीक की रिपोर्ट में संकेतभारतीय फार्मा कंपनियों को चीनी डंपिंग से राहत, आयात पर न्यूनतम मूल्य तयअमेरिका की नई दवा कीमत नीति का भारत पर फिलहाल कोई तत्काल असर नहींL&T की नई ऊर्जा रणनीति: हाइड्रोजन, बैटरी और T&D पर फोकसडेटा बोलेगा, अफसर नहीं: कैसे डिजिटल फुटप्रिंट बदल रहा है MSME लोन का खेलStock Market Update: बाजार की जोरदार शुरुआत! सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 26,000 के पार; Infosys 3% उछलानॉर्वे और रूस से बढ़ा फर्टिलाइजर का आयात, चीन की सख्ती का कोई असर नहीं

Gold, Silver Price Today: रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आया सोना, चांदी भी पड़ी नरम; चेक करें आज का भाव

Gold silver price today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 840 रुपये की गिरावट के साथ 96,500 रुपये के भाव पर खुला।

Last Updated- April 23, 2025 | 9:42 AM IST
Gold and silver rate today
Representational Image

Gold, Silver price today: लगातार दो दिन रिकॉर्ड बनाने के बाद बुधवार (23 अप्रैल) को सोने का भाव ग्लोबल व डोमेस्टिक दोनों मार्केट में नरम पड़ गए। सोने-चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। सोने के भाव मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में 3,509.90 डॉलर के भाव पर नए रिकॉर्ड पर पहुंच थे, घरेलू बाजार में भी सोने के वायदा भाव ने 99,358 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था। चांदी के वायदा भाव में भी दोनों बाजार में आज नरमी देखने को मिल रही है।

सोने के वायदा भाव नरम

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 840 रुपये की गिरावट के साथ 96,500 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 97,340 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,435 रुपये की गिरावट के साथ 95,905 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 96,500 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 95,457 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने मंगलवार को 99,358 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी भी फिसली

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 450 रुपये की नरमी के साथ 95,429 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 95,879 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 428 रुपये की गिरावट के साथ 95,451 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 95,549 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 95,425 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

Also Read: सोने की कीमत ₹1 लाख के पार: कैसे इतनी तेजी से चमका सोना और क्या आपको अभी खरीदना चाहिए?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी नरम पड़े

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई।
  • Comex पर सोना 3,367.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,419.40 डॉलर प्रति औंस था।
  • खबर लिखे जाने के समय यह 36.30 डॉलर की गिरावट के साथ 3,383.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
  • सोने के वायदा भाव ने मंगलवार को 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे।
  • Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.45 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 32.90 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.11 डॉलर की गिरावट के साथ 32.79 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 96,500 97,340 95,905
चांदी 95,429 95,879 95,451
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,367.70 3,419.40 3,383.10
चांदी 32.45 32.90 32.79


(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - April 23, 2025 | 9:42 AM IST

संबंधित पोस्ट