facebookmetapixel
NDF में डॉलर की ताकत, रुपया 89.72 तक कमजोरग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद फिर बना भारत, चीन की चमक फीकीStocks To Watch Today: आज बाजार की चाल तय करेंगे Ambuja Cements, IRCTC, Canara Bank समेत इन कंपनियों के शेयरNSE की दो टूक: शेयर ब्रोकर नहीं बेच सकते थर्ड-पार्टी लोन, रिसर्च एनालिस्ट रजिस्ट्रेशन भी नहीं देता छूटMUFG निवेश की खबर से श्रीराम फाइनैंस के शेयर ने बनाया नया रिकॉर्ड, रेटिंग अपग्रेड और तेज ग्रोथ की उम्मीदMUFG का श्रीराम फाइनैंस में 20% से ज्यादा हिस्सेदारी बढ़ाने का कोई इरादा नहीं, ग्रुप की अन्य कंपनियों में भी निवेश से इनकारऋण पर हमारी ब्याज दरें 1 फीसदी तक हो सकती हैं कम: श्रीराम फाइनैंसनवंबर में भी आर्थिक गतिविधियां रहीं मजबूत, जीडीपी ग्रोथ 7% से ऊपर रहने का अनुमान: रिजर्व बैंकIndia-New Zealand FTA: भारतीय उत्पादों के निर्यात पर नहीं लगेगा कोई शुल्क; 20 अरब डॉलर निवेश की प्रतिबद्धता2026 से भारतीय दवा उद्योग के लिए निर्णायक दौर की शुरुआत, 2047 तक 500 अरब डॉलर के लक्ष्य पर नजर

Gold-Silver Price Today: सोना 76 हजार से नीचे फिसला, चांदी में भी तेज गिरावट; चेक करें आज के रेट

Gold Price Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 203 रुपये की गिरावट के साथ 76,450 रुपये के भाव पर खुला।

Last Updated- December 19, 2024 | 12:44 PM IST
Gold and Silver Price
Representative image

Gold Silver Price Today: सोने चांदी के वायदा कारोबार में आज सुस्ती देखने को मिल रही है। दोनों के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 75,900 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 88,150 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना हुआ सस्ता

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 203 रुपये की गिरावट के साथ 76,450 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 749 रुपये की गिरावट के साथ 75,904 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 76,450 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 75,865 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 79,775 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी की चमक पड़ी फीकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरम रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 880 रुपये की गिरावट के साथ 89,500 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 2230 रुपये की गिरावट के साथ 88,150 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 89,500 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 88,027 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सस्ते हुए सोना चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में नरमी देखी जा रही है। Comex पर सोना 2,600.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,653.30 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 32.10 डॉलर की नरमी के साथ 2,621.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 29.88 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 30.74 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.91 डॉलर की गिरावट के साथ 29.82 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - December 19, 2024 | 10:14 AM IST

संबंधित पोस्ट