facebookmetapixel
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिएनए साल में मनी मैनेजमेंट के 6 दमदार टिप्स, जेब में हमेशा रहेंगे पैसेMarket This Week: सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े, निवेशकों की वेल्थ ₹6 लाख करोड़ बढ़ी; ऑटो-मेटल स्टॉक्स चमकेITC Share Price: दो दिन में 15% लुढ़का, अब ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड; आगे क्या करें निवेशक ?8th Pay Commission, EPF, टैक्स से लेकर बैंकिंग तक: 2026 में आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है?Mirae Asset की पैसा 4 गुना करने वाली स्कीम, मंथली ₹10,000 की SIP से 10 साल में बना ₹30 लाख का फंड32% रिटर्न देने को तैयार ये Media Stock, ब्रोकरेज ने कहा- कंसोलिडेशन का फेस पूरा; अब भरेगा उड़ानFASTag यूजर्स को बड़ी राहत: 1 फरवरी से कारों के लिए KYV की झंझट खत्म, NHAI का बड़ा फैसलासफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़का

Gold-Silver price today: आज फिर बढ़ गए सोना-चांदी के भाव, खरीदने से पहले चेक करें रेट

Gold-Silver Price Today: सोने के वायदा भाव 62 हजार और चांदी के वायदा भाव 71 हजार रुपये के ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- January 24, 2024 | 2:04 PM IST
Gold Silver Price Today
Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today: सोने—चांदी के वायदा भाव की आज शुरुआत तेजी के साथ हुई। सोने के वायदा भाव 62 हजार और चांदी के वायदा भाव 71 हजार रुपये के ऊपर कारोबार कर रहे हैं। मंगलवार को चांदी के वायदा भाव 71 हजार रुपये और सोने के 62 हजार रुपये से नीचे बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई।

सोना के वायदा भाव तेज
सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 26 रुपये की तेजी के साथ 61,994 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 38 रुपये की तेजी के साथ 62,006 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 62,006 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 61,963 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में सोने के वायदा भाव ने 64,063 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था।

यह भी पढ़ें: Stocks to Watch today: आज Axis, HDFC Bk, LTFH, Airtel, Lupin, REC, JSW Energy पर होगा फोकस

चांदी भी चमकी
चांदी के वायदा भाव की शुरूआत भी आज तेजी के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 46 रुपये की तेजी के साथ 71,003 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 110 रुपये की तेजी के साथ 71,076 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,084 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 70,975 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी की तेज शुरुआत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी के वायदा भाव में शुरुआत तेज रही। Comex पर सोना 2,030.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,025.80 डॉलर था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 0.50 डॉलर की तेजी के साथ 2,026.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 22.57 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 22.46 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.07 डॉलर की तेजी के साथ 22.53 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - January 24, 2024 | 9:51 AM IST

संबंधित पोस्ट