facebookmetapixel
भारत जल्द दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा, देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी: राष्ट्रपति मुर्मूIndia-EU FTA के बाद यूरोप आने वाली कारें होंगी सस्ती, 110% से घटकर 40% हो जाएगा इंपोर्ट टैक्सPadma Awards 2026: अभिनेता धर्मेंद्र, बैंकर उदय कोटक, क्रिकेटर रोहित शर्मा समेत 131 हस्तियों को पद्म सम्मानRepublic Day Sale में ऑनलाइन खरीदारी का धमाका, ई-कॉमर्स क्विक कॉमर्स की बिक्री 25% तक बढ़ीBudget 2026 और किफायती आवास: एक्सपर्ट बजट में खरीदारों के लिए कौन-कौन से बदलाव की मांग कर रहे हैंपद्म श्री-पद्म भूषण से सम्मानित BBC के पूर्व पत्रकार मार्क टली का निधन, 90 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदाIndia-EU FTA से घरेलू उद्योग को मिलेगी राहत, लागत घटेगी और व्यापार में दिखेगी रफ्तार: GTRIBudget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?

Gold-Silver Price Today: महंगा हुआ सोना-चांदी; फटाफट चेक करें आज के दाम

Gold Silver Price: खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 75,150 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 90,150 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।

Last Updated- November 13, 2024 | 1:37 PM IST
Gold silver price today
Representative Image

Gold Silver Price Today: सोने चांदी के वायदा भाव में आज तेजी देखी जा रही है। आज दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 75,150 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 90,150 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।

सोना के वायदा भाव में तेजी

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 187 रुपये की तेजी के साथ 75,088 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 236 रुपये की तेजी के साथ 75,137 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 75,148 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 74,987 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 79,775 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के भाव भी चढ़े

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 672 रुपये की तेजी के साथ 89,999 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 822 रुपये की तेजी के साथ 90,149 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 90,194 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 89,958 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

First Published - November 13, 2024 | 9:47 AM IST

संबंधित पोस्ट