facebookmetapixel
ISRO ने रचा इतिहास, ‘बाहुबली’ रॉकेट ने सबसे भारी सैटेलाइट को कक्षा में स्थापित कियाक्या रिटायरमेंट के लिए काफी होगा ₹1 करोड़? सही कॉपर्स का अनुमान नहीं लगा पा रहें भारतीयLIC MF ने कंजम्पशन थीम पर उतारा नया फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाBihar Elections 2025: PM मोदी का RJD-कांग्रेस पर हमला, बोले- महागठबंधन आपस में भिड़ेगाIIHL और Invesco ने मिलाया हाथ, म्युचुअल फंड बिजनेस के लिए ज्वाइंट वेंचर शुरूOYO Bonus Issue: शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी, ओयो ने बोनस इश्यू के एप्लीकेशन की डेडलाइन बढ़ाईAadhaar Update Rules: अब ऑनलाइन होगा सब काम, जानें क्या हुए नए बदलावMarket Outlook: कंपनियों के Q2 नतीजों, ग्लोबल रुख से तय होगी भारतीय शेयर बाजार की चालMCap: रिलायंस ने फिर मारी बाजी, निवेशकों की झोली में ₹47 हजार करोड़ की बढ़ोतरीFY26 में GST संग्रह उम्मीद से अधिक, SBI रिपोर्ट ने अनुमानित नुकसान को किया खारिज

Gold and Silver Price Today: सोने चांदी की कीमतों में तेजी, MCX पर गोल्ड ₹96,200 के ऊपर और सिल्वर ₹100,000 के करीब

Gold Price: सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज ₹615 की तेजी के साथ ₹96,214 पर खुला।

Last Updated- May 22, 2025 | 10:39 AM IST
Gold and Silver Rate

Gold silver price today: सोने चांदी के वायदा भाव आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 96,200 रुपये, जबकि चांदी के भाव 99,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है।

गुरुवार 22 मई को सोने का भाव

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 615 रुपये की तेजी के साथ 96,214 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 95,599 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 617 रुपये की तेजी के साथ 96,216 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 96,318 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 96,082 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले महीने 99,358 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी फिर से एक लाख की ओर

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 535 रुपये की तेजी के साथ 98,780 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 98,245 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 802 रुपये की तेजी के साथ 99,047 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 99,055 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 98,780 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,318 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,313.50 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 31.80 डॉलर की तेजी के साथ 3,345.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव पिछले महीने 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। Comex पर चांदी के वायदा भाव 33.58 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33.64 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.13 डॉलर की तेजी के साथ 33.77 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 96,214 95,599 96,216
चांदी 98,780 98,245 99,047
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,318 3,313.50 3,345.30
चांदी 33.58 33.64 33.77

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - May 22, 2025 | 10:19 AM IST

संबंधित पोस्ट