facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

Gold silver price today: ग्लोबल सुस्ती पर नरम पड़े सोना-चांदी, जानिए MCX पर आज का भाव

Gold silver price today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी के वायदा भाव के भाव में नरमी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,354.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला।

Last Updated- April 29, 2025 | 9:52 AM IST
Gold silver rates
Gold, silver price today

Gold silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। दोनों के वायदा भाव मंगलवार (29 अप्रैल) गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के भाव 95,300 रुपये, जबकि चांदी के भाव 96,250 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में गिरावट देखी जा रही है।

Gold: MCX पर सोना नरम

सोने के वायदा भाव की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 225 रुपये की गिरावट के साथ 95,800 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 96,025 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 714 रुपये की गिरावट के साथ 95,311 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 95,800 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 95,311 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले सप्ताह 99,358 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

Also Read: Akshaya Tritiya 2025: 2019 से 200% महंगा हुआ सोना, फिर भी खरीदारी का जोश बरकरार!

Silver: मई कॉन्ट्रैक्ट भाव टूटा

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 77 रुपये की नरमी के साथ 96,387 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 96,464 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 185 रुपये की गिरावट के साथ 96,279 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 96,387 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 96,254 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

Comex पर भी सोना-चांदी में सुस्ती

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी के वायदा भाव के भाव में नरमी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,354.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,347.70 डॉलर प्रति औंस था।
  • खबर लिखे जाने के समय यह 22.80 डॉलर की गिरावट के साथ 3,324.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव पिछले सप्ताह 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे।
  • Comex पर चांदी के वायदा भाव 33.09 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33 डॉलर था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 0.05 डॉलर की गिरावट के साथ 32.95 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Also Read: ₹50 लाख से ₹2 करोड़ तक का सफर: इक्विटी, गोल्ड या रियल एस्टेट

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 95,800 96,025 95,311
चांदी 96,387 96,464 96,279
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,354.90 3,347.70 3,324.90
चांदी 33.09 33 32.95

(नोट: MCX में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

 

Also Read: दिल्ली, मुंबई से लेकर चेन्नई तक, सोने की बढ़ती कीमत ने बुझाई शादी-ब्याह की रौनक, पुरानी ज्वेलरी बेचकर लोग चला रहे काम

First Published - April 29, 2025 | 9:52 AM IST

संबंधित पोस्ट