कमोडिटी

सोना 316 रुपये चढ़ा, MCX पर कीमतें 54 हजार के ऊपर

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- December 05, 2022 | 1:29 PM IST

वैश्विक बाजारों से मिले सकरात्मक संकेतों के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई। 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक शुरुआती कारोबार में सोना सोमवार को 316 रुपये की तेजी के साथ 53,972 रुपए प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया। वहीं चांदी का भाव 1,457 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 65,891 रुपये पर पहुंच गया। इस बीच 22 कैरेट सोना 289 रुपये की तेजी के साथ 49,438 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 

घरेलू वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने का फरवरी वायदा 246 रुपये यानी 0.46 फीसदी बढ़कर 54,096.00 पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह चांदी का मार्च वायदा 588 रुपये यानी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 67,037.00 पर है।

ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 2.02 फीसदी की तेजी के साथ 1,799.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।   

कमोडिटी 04/12/20205/12/2022अंतर
सोना 24 कैरेट (999)53,65653,972316
सोना 24 कैरेट (995)53,44153,756315
सोना 22 कैरेट (916)49,14949,438289
चांदी 64,43465,8911,457
नोट- सोने का भाव रुपये प्रति दस ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो
First Published : December 5, 2022 | 1:29 PM IST