एक हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंचा सोना

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:22 PM IST

मंगलवार को सोना स्थिर रहा क्योंकि रूस-यूक्रेन को लेकर चिंता ने सुरक्षित दांव वाली इस धातु को पिछले सत्र के भाव के करीब सहारा दिया, वहीं बाजारों को अमेरिका के महंगाई के आंकड़ों का इंतजार है, जो फेडरल रिजर्व की तरफ से कदम उठाए जाने के वक्त को लेकर अहम है।
हाजिर सोना 0.1 फीसदी चढ़कर 1,821 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंचा, जो 26 जनवरी के बाद सर्वोच्च स्तर पर पहुंचते दिखा है।
अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर 1,822.5 डॉलर पर स्थिर रहा। डेलीएफएक्स के रणनीतिकार माग्रेट यांग ने कहा, रूस व यूक्रेन के बीच भूराजनैतिक तनाव सोने की कीमतों को बढ़ा रहा है। इसके अलावा निवेशक गुरुवार के अमेरिकी मंहाई के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनवरी के महंगाई के आंकड़े दिसंबर से ज्यादा रहने का अनुमान है। रॉयटर्स की रायशुमारी के मुताबिक, अमेरिका में उपभोक्ता कीमत सूचकांक मेंं जनवरी में 7.3 फीसदी सालाना बढ़ोतरी की संभावना है, जो 1982 के बाद सबसे बड़ी बढ़ोतरी होगी और फेड के आक्रामक कदम पर और दबाव बढ़ा सकता है।
सोने को महंगाई और भूराजनैतिक जोखिम के खिलाफ हेजिंग माना जाता है, ऐसे में दरोंं में बढ़ोतरी गैर-प्रतिफल वाले बुलियन की होल्डिंग की ऑपरच्युनिटी कॉस्ट बढ़ा देगा।
चांदी 0.3 फीसदी टूटकर 22.93 डॉलर प्रति आउंस पर आ गई, प्लेटिनम 0.3 फीसदी घटकर 1,016.49 डॉलर और पैलेडियम 0.2 फीसदी बढ़कर 2,267.35 डॉलर पर टिका।    

First Published : February 8, 2022 | 11:25 PM IST