facebookmetapixel
Delhi Red Fort Blast: लाल किले के पास विस्फोट में अब तक 12 की मौत, Amit Shah ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंगVodafone Idea Share: ₹14 तक जाएगा शेयर! ब्रोकरेज ने कहा – सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल सकता है गेमसस्टेनेबल इंडिया की ओर Adani Group का कदम, बनाएगा भारत का सबसे बड़ा बैटरी स्टोरेज सिस्टमGold and Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल! सोने का भाव 125000 रुपये के पार; जानें आज के ताजा रेटPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने के लिए खुला, अप्लाई करें या नहीं; जानें ब्रोकरेज का नजरियाBihar Elections 2025: दिल्ली ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट में बिहार चुनाव का आखिरी फेज, 122 सीटों पर मतदाता करेंगे फैसलाडिमर्जर के बाद Tata Motors में कौन चमकेगा ज्यादा? जेपी मॉर्गन और SBI की बड़ी राय सामने आई₹5.40 प्रति शेयर तक डिविडेंड पाने का मौका! 12 नवंबर को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे ये 5 स्टॉक्सDharmendra Health Update: ‘पापा ठीक हैं!’ धर्मेंद्र की सेहत को लेकर वायरल अफवाहों पर Esha Deol ने शेयर किया इंस्टा पोस्टभारत-अमेरिका ट्रेड डील जल्द होगी सकती है फाइनल, ट्रंप ने दिए संकेत; कहा – पीएम मोदी से शानदार रिश्ते

Gold Rate Update: स्पॉट में शुरुआती कमजोरी से उबरा सोना, MCX पर अभी भी दबाव में

IBJA के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज 51 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 57,189 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया ।

Last Updated- January 27, 2023 | 6:52 PM IST
Gold silver price today

Gold Evening Session Update – पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच स्पॉट मार्केट (spot market) में सोना (gold) आज यानी शुक्रवार को शुरुआती नरमी से उबरते हुए मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमतों में लगातार दूसरे कारोबारी दिन नरमी देखी जा रही है। हालांकि दूसरे सेशन (evening session) के कारोबार में शुरुआती कमजोरी तकरीबन घटकर आधी रह गई है। इससे पहले बुधवार को दूसरे सत्र यानी शाम के बाद के कारोबार में आई जबरदस्त रिकवरी के बावजूद सोना पिछले 4 दिनों से जारी तेजी को बरकरार रखने में कामयाब नहीं रहा और 7 रुपये की मामूली नरमी के साथ बंद हुआ था। कल यानी गुरुवार को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर सोने और चांदी के बाजार (फ्यूचर्स और स्पॉट) बंद रहे।

इसी हफ्ते मंगलवार को कारोबार के दौरान (इंट्राडे ट्रेडिंग) सोने की कीमत 57,125 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई (all-time high) पर पहुंच गई थी।

चांदी की कीमतों में आज हालांकि मामूली तेजी देखी जा रही है।

जानकारों के अनुसार, ग्लोबल मार्केट में आई मजबूती की वजह से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में रिकवरी आई है। पिछले कारोबारी सत्र में ग्लोबल मार्केट में कीमतें बढ़कर 9 महीने यानी अप्रैल 2022 के बाद के उच्चतम स्तर पर चली गई थी।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट / MCX

(5.40 PM IST) – घरेलू वायदा बाजार (futures market) यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 56,962 रुपये के मुकाबले फिसलकर 56,760 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 56,863 और 56,640 के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 131 रुपये यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 56,831 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।

वहीं चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस यानी 68,676 रुपये के मुकाबले गिरकर 68,589 रुपये प्रति किलोग्राम खुला। 68,926 और 68,487 रुपये प्रति किलोग्राम के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 131 रुपये यानी 0.19 फीसदी की मजबूती के साथ 68,807 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू स्पॉट मार्केट

घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली। सोने में हालांकि शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी जा रही थी।

Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज 51 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 57,189 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया । सोना 24 कैरेट (995) और सोना 22 कैरेट (916) भी क्रमश: 51 और 47 रुपये की तेजी के साथ 56,960 और 52,385 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए । चांदी की कीमतें भी 298 रुपये की मजबूती के साथ 68,192 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज की गई।

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में आज यानी गुरुवार को स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 1,931.85 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। पिछले कारोबारी सत्र में कीमतें बढ़कर 9 महीने यानी अप्रैल 2022 के बाद के उच्चतम स्तर $1,949.09 डॉलर प्रति औंस तक चली गई थी। विश्व की 6 प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाने वाले यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में फिलहाल 0.09 फीसदी की मजबूती है। मार्केट को अमेरिका में आज आने वाले महंगाई (U.S. personal consumption expenditures (PCE)) के आंकड़ों का बेसब्री से इंतजार है।

2023 की शुरुआत से सोना तकरीबन 115 डॉलर प्रति औंस मजबूत हुआ है। यूएस फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) द्वारा इस साल अपने शुरुआती दो मीटिंग में ब्याज दरों में सिर्फ 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी किए जाने की संभावना से सोने की कीमतों को लगातार सपोर्ट मिल रहा है। दिसंबर 2022 की मीटिंग में भी फेड ने ब्याज दरों में सिर्फ 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था। इससे पहले लगातार चार मीटिंग में बेंचमार्क दरों में 75 बेसिस प्वाइंट की बढोतरी की गई थी।

First Published - January 27, 2023 | 6:00 PM IST

संबंधित पोस्ट