कमोडिटी

Gold Rate Today: सोना ऑलटाइम क्लोजिंग हाई पर पहुंचा, जानें आज का रेट

Gold Rate Today: 16 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतें 73,514 रुपये के रिकॉर्ड ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई थी।

Published by
अंशु   
Last Updated- April 18, 2024 | 7:46 PM IST

Gold Rate Today: घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का रुख अभी भी जारी है। गुरुवार यानी 18 अप्रैल को सोने की कीमतें घरेलू बाजार में ऑलटाइम क्लोजिंग हाई पर पहुंच गई। चांदी की कीमतों में भी तेजी का रुख बरकरार है।

सोना ऑलटाइम क्लोजिंग हाई पर पहुंचा

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, स्पॉट मार्केट में आज सोना 24 कैरेट (999) 73,474 रुपये के भाव पर बिका। यह स्पॉट मार्केट में अब तक का सबसे ज्यादा क्लोजिंग भाव है। जबकि कल बाजार बंद होने के समय सोना 73,302 रुपये के स्तर पर था। इस तरह से एक दिन में ही सोने का दाम 172 रुपये बढ़ गया। इससे पहले 16 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतें 73,514 रुपये के रिकॉर्ड ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई थी।

घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों में तेजी का रुख जारी है। आज चांदी 114 रुपये की तेजी के साथ 83,327 रुपये पर बिकी। जबकि कल यह 83,213 रुपये के स्तर पर था।

Also read: Infosys Q4FY24 Results: इंफोसिस के मुनाफे में 30 प्रतिशत का इजाफा, कंपनी ने कमाए 37,923 करोड़ रुपये

MCX पर सोने में हल्की नरमी, चांदी के भाव में तेजी

सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट बुधवार के बंद से 25 रुपये की गिरावट के साथ 72,498 रुपये पर खुला। दिन के कारोबार में इसने 72,875 रुपये के हाई और 72,461 रुपये के निचले स्तर को छुआ। खबर लिखे जाते समय यह 131 रुपये की तेजी के साथ 72,654 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

इसी तरह चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट बुधवार के बंद से 501 रुपये बढ़कर 84,000 रुपये पर खुला। दिन के कारोबार में इसने 84,000 रुपये के हाई और 83,227 रुपये के निचले स्तर को छुआ। खबर लिखे जाते समय यह 83,385 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

First Published : April 18, 2024 | 7:46 PM IST