facebookmetapixel
Groww IPO Day-1: दोपहर 12.15 बजे तक 20% सब्सक्राइब, रिटेल कोटा पूरा भरा; पैसे लगाएं या नहीं? GMP दे रहा खास संकेत₹9 का शेयर करेगा आपका पैसा डबल! Vodafone Idea में दिख रहे हैं 3 बड़े ब्रेकआउट सिग्नलभारत का BFSI सेक्टर 20 साल में 50 गुना बढ़ा, MCap ₹91 लाख करोड़ पर पहुंचाOpenAI का तोहफा! ChatGPT Go अब भारत में 1 साल तक के लिए फ्री, जानें कैसे उठाएं फायदाज्यादा म्युचुअल फंड रखने से घटेगा रिस्क या बढ़ेगा नुकसान? जानिए एक्सपर्ट्स की रायLife Certificate for Pensioners 2025: पेंशनधारक ध्यान दें! ये लोग नहीं कर सकते डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमाGold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में गिरावट, 1 लाख 21 हजार रुपए के नीचे; चांदी के भी फिसले दामSwiggy vs Zomato: डिस्काउंट की जंग फिर शुरू! इस बार कौन जीतेगा मुनाफे की लड़ाई?₹238 से लेकर ₹4,400 तक के टारगेट्स! ब्रोकरेज ने इन दो स्टॉक्स पर दी खरीद की सलाहDelhi AQI Today: दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल! ‘बहुत खराब’ AQI, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में गिरावट के बाद रिकवरी, MCX पर ₹85,998 पर खुला कारोबार

Gold, Silver Rate Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 12 रुपये की गिरावट के साथ 85,998 रुपये के भाव पर खुला।

Last Updated- February 24, 2025 | 9:51 AM IST
Gold Loan
Representational Image

Gold Rate Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुस्त भाव के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (24 फरवरी) को सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। लेकिन बाद में इनके भाव में तेजी देखी जाने लगी। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 86,100 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 96,350 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी के वायदा भाव सुस्त शुरुआत के बाद चढ़ गए।

सोना के वायदा भाव में सुस्त शुरुआत

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 12 रुपये की गिरावट के साथ 85,998 रुपये के भाव पर खुला। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 104 रुपये की तेजी के साथ 86,114 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 86,122 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 85,949 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इसी महीने 86,592 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी भी सुस्ती के बाद चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 294 रुपये की गिरावट के साथ 95,906 रुपये पर खुला। लेकिन खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 150 रुपये की तेजी के साथ 96,350 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 96,431 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 95,906 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई रिकवरी 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने व चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। लेकिन बाद में इनके भाव सुधर गए। Comex पर सोना 2,950.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,953.20 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.60 डॉलर की तेजी के साथ 2,954.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.85 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33.01 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.02 डॉलर की तेजी के साथ 33.03 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - February 24, 2025 | 9:50 AM IST

संबंधित पोस्ट