facebookmetapixel
L&T की नई ऊर्जा रणनीति: हाइड्रोजन, बैटरी और T&D पर फोकसडेटा बोलेगा, अफसर नहीं: कैसे डिजिटल फुटप्रिंट बदल रहा है MSME लोन का खेलStock Market Today: GIFT Nifty में हल्की तेजी, एशियाई बाजार भी हरे निशान में; जानें कैसी रहेगी आज शेयर बाजार की चालनॉर्वे और रूस से बढ़ा फर्टिलाइजर का आयात, चीन की सख्ती का कोई असर नहींनौकरी में AI अपनाना उतना डरावना नहीं जितना लगता है: स्टैनफर्ड प्रोफेसर”वित्त वर्ष 2027 तक कॉरपोरेट आय में तेजी की उम्मीद, बाजार में स्थिरता बनी रहेगीदिसंबर के पहले पखवाड़े में FPI की बड़ी बिकवाली, IT और Financial शेयरों पर सबसे ज्यादा दबावनए प्रतिभूति बाजार कानून से सेबी की फंडिंग पर बढ़ सकती है चिंताStocks To Watch Today: आज बाजार में दिख सकती है हलचल! IRB से टाटा ग्रुप तक इन शेयरों पर रहेगी खास नजरडीपीडीपी अधिनियम के नियम लागू होने से भारत में डेटा सुरक्षा और गोपनीयता का परिदृश्य पूरी तरह बदलेगा

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में गिरावट के बाद रिकवरी, MCX पर ₹85,998 पर खुला कारोबार

Gold, Silver Rate Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 12 रुपये की गिरावट के साथ 85,998 रुपये के भाव पर खुला।

Last Updated- February 24, 2025 | 9:51 AM IST
Gold Loan
Representational Image

Gold Rate Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुस्त भाव के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (24 फरवरी) को सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। लेकिन बाद में इनके भाव में तेजी देखी जाने लगी। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 86,100 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 96,350 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी के वायदा भाव सुस्त शुरुआत के बाद चढ़ गए।

सोना के वायदा भाव में सुस्त शुरुआत

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 12 रुपये की गिरावट के साथ 85,998 रुपये के भाव पर खुला। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 104 रुपये की तेजी के साथ 86,114 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 86,122 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 85,949 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इसी महीने 86,592 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी भी सुस्ती के बाद चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 294 रुपये की गिरावट के साथ 95,906 रुपये पर खुला। लेकिन खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 150 रुपये की तेजी के साथ 96,350 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 96,431 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 95,906 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई रिकवरी 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने व चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। लेकिन बाद में इनके भाव सुधर गए। Comex पर सोना 2,950.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,953.20 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.60 डॉलर की तेजी के साथ 2,954.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.85 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33.01 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.02 डॉलर की तेजी के साथ 33.03 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - February 24, 2025 | 9:50 AM IST

संबंधित पोस्ट