facebookmetapixel
UAE Visa Ban: यूएई ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश समेत 9 देशों के लिए वीजा आवेदन बंद किया2015 में Infosys बन सकता था AI लीडर! सिक्का-मूर्ति मतभेद ने रोका; जानें पूरा मामलाExplainer: रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, जानिए क्यों परेशान हैं भारत के लाखों निवेशक और IT कंपनियांGanesh Consumer IPO GMP: ग्रे मार्केट में कम हुई हलचल, अप्लाई करने का आखिरी मौका; करें सब्सक्राइब?ITC से लेकर HUL तक, गिरावट के मुहाने पर खड़े हैं ये 5 FMCG स्टॉक्स; टेक्निकल चार्ट से मिल रहे नेगेटिव संकेतGold-Silver Price Today: ऑल टाइम हाई के बाद सोना-चांदी की चमक फीकी; अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गिरावटUPS में मिलेगी NPS जैसी टैक्स छूट, रिटायरमेंट पेंशन भी अब टैक्स-फ्रेंडली; सरकार ने जारी किए FAQsGK Energy IPO मिला या नहीं ? तुरंत चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, GMP दे रहा तगड़ी लिस्टिंग का इशाराइस साल सीमेंट कंपनियों का मुनाफा 18 फीसदी तक बढ़ने का अनुमानमहंगा हुआ सोना, बिक्री बढ़ाने के लिए ज्वैलर्स ने घटाए मेकिंग चार्ज

Gold at All-time High: लगातार चौथे दिन चढ़ा सोना, फिर बनाया ऑल टाइम हाई, MCX पर 57 हजार के पार

Last Updated- January 24, 2023 | 3:27 PM IST
gold Silver price today

एमसीएक्स (MCX) पर मंगलवार को सोना (gold) ने 57,125 रुपये प्रति 10 ग्राम का नया ऑल टाइम (all-time high) हाई बनाया। सोने की कीमतों में आज लगातार चौथे कारोबारी दिन तेजी देखी जा रही है। इससे पहले सोमवार को कारोबार के दौरान (इंट्राडे ट्रेडिंग) सोने की कीमत 56,920 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाई पर पहुंच गई थी। चांदी की कीमतों में भी फिलहाल मजबूती है।

जानकारों के अनुसार, ग्लोबल मार्केट में जारी तेजी की वजह से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में मजबूती लगातार बनी हुई है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये (INR vs USD) में आई नरमी की वजह से भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है क्योंकि रुपये में नरमी से सोने का आयात महंगा हो जाता है।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट / MCX

घरेलू वायदा बाजार (futures market) यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 56,815 रुपये के मुकाबले बढ़कर 56,986 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 57,125 और 56,986 के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 260 रुपये यानी 0.46 फीसदी की मजबूती के साथ 57,075 रुपये प्रति 10 ग्राम देखा गया।

इससे पहले मंगलवार को सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 56,658 रुपये के मुकाबले बढ़कर 56,751 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 56,920 और 56,514 के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 157 रुपये की मजबूती के साथ 56,815 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

वहीं चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस यानी 67,964 रुपये के मुकाबले चढ़कर 68,212 रुपये प्रति किलोग्राम खुला। 68,604 और 68,212 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में कारोबार करने के बाद यह 568 रुपये यानी 0.84 फीसदी की मजबूती के साथ 68,532 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू स्पॉट मार्केट

घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में भी आज सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली।

Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज 318 रुपये की मजबूती के साथ 57,362 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया । सोना 24 कैरेट (995) और सोना 22 कैरेट (916) भी क्रमश: 316 और 292 रुपये की तेजी के साथ 57,132 और 52,544 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए । चांदी की कीमतें हालांकि 267 रुपये की गिरावट के साथ 68,006 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज की गई।

ग्लोबल मार्केट

डॉलर में कमजोरी की वजह से ग्लोबल मार्केट में स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ 1,938.50 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। जो अप्रैल 2022 के बाद सोना के लिए सबसे ऊपरी लेवल है। विश्व की 6 प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाने वाले यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में फिलहाल 0.21 फीसदी की गिरावट है। मार्केट को अमेरिका में गुरुवार को आने वाले जीडीपी के आंकड़ों का बेसब्री से इंतजार है। 2023 की शुरुआत से सोना 120 डॉलर प्रति औंस मजबूत हुआ है।

यूएस फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) द्वारा इस साल अपने शुरुआती दो मीटिंग में ब्याज दरों में सिर्फ 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी किए जाने की संभावना से सोने की कीमतों को लगातार सपोर्ट मिल रहा है। इससे पहले दिसंबर 2022 की मीटिंग में भी फेड ने ब्याज दरों में सिर्फ 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था।

First Published - January 24, 2023 | 2:27 PM IST

संबंधित पोस्ट