कमोडिटी

सोना-चांदी रिकॉर्ड शिखर पर: MCX और हाजिर बाजार में कीमतों में जोरदार तेजी जारी

MCX पर चांदी के बेंचमार्क मार्च अनुबंध ने आज 2,16,596 रुपये प्रति किलो, जबकि सोने के बेंचमार्क फरवरी अनुबंध ने 1,38,444 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर उच्चतम स्तर छू लिया

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- December 23, 2025 | 10:06 PM IST

घरेलू बाजार में आज सोने-चांदी के वायदा और हाजिर भाव नई ऊंचाई पर पहुंच गए। वैश्विक बाजार में भी इन धातुओं के भाव ने उच्चतम स्तर छू लिया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी के बेंचमार्क मार्च अनुबंध ने आज 2,16,596 रुपये प्रति किलो, जबकि सोने के बेंचमार्क फरवरी अनुबंध ने 1,38,444 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर उच्चतम स्तर छू लिया। घरेलू हाजिर बाजार में भी दोनों के भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।

इंडिया बुलियन ऐंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक बिना जीएसटी आज चांदी के हाजिर भाव 2,11,000 रुपये किलो और सोने के 1,36,283 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वोच्च शिखर पर बंद हुए। आईबीजेए के भाव को बेंचमार्क मानकर ही बैंक सोने पर कर्ज देती हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव आज 70.15 डॉलर और सोने के भाव ने 4,530.80 डॉलर औंस पर उच्चतम स्तर छू लिया।

केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया ने बताया कि भू-राजनीतिक तनाव, गोल्ड ईटीएफ में लगातार निवेश और वैश्विक केंद्रीय बैंकों की निरंतर खरीद ने सोने की कीमतों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। आगे भी इसमें तेजी जारी रह सकती है और एमसीएक्स पर भाव 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकते हैं। चांदी की स्वच्छ ऊर्जा, डेटा सेंटर और इलेक्ट्रिफिकेशन जैसे क्षेत्रों से औद्योगिक मांग लगातार बढ़ रही है। ऐसे में घरेलू बाजार में चांदी के भाव 2.45 से 2.50 लाख रुपये किलो तक जा सकते हैं। हालांकि दोनों के भाव में भारी तेजी को देखते हुए मुनाफावसूली से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज में रिसर्च हेड (कमोडिटी) वंदना भारती ने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना से सोने-चांदी के भाव में तेजी जारी रह सकती है। कॉमेक्स पर चांदी 75 डॉलर और सोना 4,600 डॉलर के पार जा सकता है। निवेशकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि भाव काफी चढ़ चुके हैं, ऐसे में कभी भी मुनाफावसूली देखी जा सकती है। जिससे दोनों की कीमतों में गिरावट आ सकती है।

First Published : December 23, 2025 | 10:02 PM IST