कच्चे हीरे के आयात पर रोक की अपील जीजेईपीसी ने ली वापिस

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 11:08 AM IST

रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद(जीजेईपीसी) ने मंदी की वजह से एक महीने पहले जो अपील की थी अब उसे सर्वसम्मति से वापिस ले लिया है। 
इस अपील में एक महीने तक कच्चे हीरे के आयात पर रोक लगाने की बात की गई थी। गौरतलब है कि परिषद ने वैश्विक बाजार खासकर अमेरिका में आई मांग की कमी के चलते 25 नवंबर को यह फैसला लिया था।
इस एक महीने के दौरान परिषद के सदस्यों ने हालात का बहुत बारीकी से विश्लेषण किया। परिषद के अध्यक्ष वसंत मेहता का कहना है कि वैश्विक मंदी की वजह से अभी भी हालत सुधरे नहीं हैं।
उनके मुताबिक अमेरिका में बिक्री में गिरावट की वजह से इस कारोबार पर बहुत असर पड़ा है। परिषद इस पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है और इस मामले में जो भी जरूरी कदम उठाने होंगे, परिषद उठाएगी।

First Published : December 26, 2008 | 1:57 PM IST