डॉलर में मजबूती आने और वैकल्पिक निवेश के रूप में सोने की मांग के घटने से लंदन के धातु एक्सचेंज में सोने के भाव में कमी आयी है। यही नहीं, प्लैटिनम और चांदी की कीमत में भी गिरावट आयी है।
सोने में गिरावट की एक और वजह कच्चे तेल की कीमत में कमी आना है। मालूम हो कि पिछले दिनों कच्चे तेल की कीमत ने रेकॉर्ड स्तर को छुआ था। जबकि पिछले हफ्ते सोने और तेल दोनों की ही कीमत में लगभग 4 फीसदी की कमी आयी थी। सोने की कीमत में कमी आने की एक और वजह महंगाई के असर से बचाने वाले इसके प्रभाव का कम होना भी है।
जेनेवा के एक विशेषज्ञ ने बताया कि अधिकांश लोग अभी डॉलर और तेल की ओर देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे नहीं मानते कि सोना का भाव कच्चे तेल जितना गिरेगा। वह इसलिए कि मौजूदा भाव पर भी एशिया से बाहर हमें आभूषणों की मांग होने का अनुमान है।
लंदन मेटल एक्सचेंज में तत्काल डिलीवर होने वाले सोने का भाव 1.5 डॉलर यानि 0.2 फीसदी गिरकर 885 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। न्यू यॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में सोने के वायदा भाव में भी 0.2 फीसदी यानि 1.90 डॉलर की गिरावट हुई और यह 885.40 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया।