जेएसडब्ल्यू स्टील का कच्चा इस्पात उत्पादन घटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:53 AM IST

जेएसडब्ल्यू स्टील के कच्चे इस्पात का उत्पादन अप्रैल 2021 में मासिक आधार पर 5 फीसदी घट गया। चिकित्सा उपयोग के लिए तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति पर ध्यान केंद्रित किए जाने से कंपनी के उत्पादन को झटका लगा है। कंपनी ने आज कहा कि उसकी क्षमता उपयोगिता अप्रैल 2021 में इससे पिछले महीने के मुकाबले कम रही क्योंकि इस्पात उत्पादन बढ़ाने के बजाय चिकित्सा उपयोग के लिए तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति को प्राथमिकता दी गई।
जेएसडब्ल्यू के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल ने पिछले महीने कहा था, ‘इस्पात उत्पादन के मुकाबले लोगों का जीवन बचाना कहीं अधिक महत्त्वपूर्ण है। कंपनी के पास उपलब्ध किसी भी संसाधन को जब तक देश को जरूरत होगी तक तक उत्पादन में नरमी की जा सकती है।’ कंपनी की ओर से जारी किए गए उत्पादन आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल 2021 में कच्चे इस्पात का उत्पादन 13.71 लाख टन रहा। मार्च में कंपनी ने 14.46 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था। इस प्रकार उत्पादन में मासिक आधार पर 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि सालाना आधार पर इसमें 157 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। अप्रैल 2020 में कंपनी ने 5.63 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था।
फ्लैट रोल्ड उत्पाद के उत्पादन में मासिक आधार पर 9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई जबकि लॉन्ग उत्पाद का उत्पादन 5 फीसदी घट गया। महीने के दौरान फ्लैट रोल्ड उत्पाद का उत्पादन 9.57 लाख टन रहा। अप्रैल 2020 में कंपनी ने 3.44 लाख टन फ्लैट रोल्ड उत्पाद का उत्पादन किया था जबकि लॉन्ग उत्पाद का उत्पादन 0.89 लाख टन रहा था। कंपनी ने कहा कि अप्रैल 2021 में औसत क्षमता उपयोगिता 91 फीसदी रही जो मार्च 2021 में 96 फीसदी रही थी।
अप्रैल 2021 के दौरान कंपनी के परिसरों से चिकित्सा उपयोग के लिए करीब 20,000 टन तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई।

First Published : May 11, 2021 | 11:06 PM IST