facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

बर्ड फ्लू प्रभावित देशों से पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर पाबंदी

Last Updated- December 07, 2022 | 10:06 PM IST

भारत ने बर्ड फ्लू प्रभावित देशों से कुक्कुट, मांस और कई अन्य पशु उत्पादों के आयात पर पाबंदी लगा दी है। हालांकि, पक्षियों के मांस से तैयार होने वाले पालतू पशु आहार को  इस पाबंदी से दूर रखा गया है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय के मुताबिक, बर्ड फ्लू प्रभावित देशों से जीवित कुक्कुट, चूजों, बत्तख और अन्य पक्षियों के मांस, अंडा, पंख सहित जीवित सुअर और अप्रसंस्कृत सुअर उत्पादों के आयात पर पाबंदी लगा दी गई है।

वाणिज्य मंत्रालय द्वारा प्रभावित देशों से आयात के लिए प्रतिबंधित अधिसूचित उत्पादों में पक्षियों और जानवरों के वे उत्पाद हैं जिनका इस्तेमाल जानवरों के आहार, कृषि या औद्योगिक कार्यों में किया जाता है।

पाबंदी इनके पैथोलॉजिकल तथा जैव उत्पादों पर लगाई गई है। 2007 में भी इंडोनेशिया, ब्रिटेन, मिस्र, कंबोडिया, चीन, लाओस, नाइजीरिया से पक्षी फ्लू फैलने की खबरें आई थीं।

हालांकि, यह प्रतिबंध सार्क देशों से आयात किए जाने वाले पैथोलॉजिकल और जैव उत्पादों पर लागू नहीं होगा, जिनका  इस्तेमाल निदान और शोध के लिए किया जाता है।

प्रभावित देशों से आयात पर प्रतिबंध के अलावा सरकार ने कई और चीजों के आयात पर रोक लगाई है। इनमें घरेलू और जंगली पक्षी (कुक्कुट आदि को छोड़कर), अप्रसंस्कृत मांस और पक्षियों के मांस और घरेलू तथा वन्य पक्षियों के शुक्र शामिल हैं।

First Published - September 24, 2008 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट