Categories: बजट

आखिर संसद में पेश हुआ महिला आरक्षण विधेयक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 9:43 PM IST

सपा और जदयू के भारी हंगामे नारेबाजी धक्का मुक्की और कुछ दस्तावेजों को फाडकर उछाले जाने के बीच महिला आरक्षण संबंधी बहुप्रतीक्षित एवं विवादित विधेयक 12 साल बाद आज संसद में फिर पेश हो ही गया।


कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज ने लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को एकतिहाई आरक्षण दिलाने के प्रावधान वाला संविधान (108वां संशोधन) विधेयक राज्यसभा में पेश किया।  विधेयक के उद्देश्यों में कहा गया है कि स्त्रियों का राजनीतिक सशक्तीकरण लिंग आधारित असमानता और भेदभाव को समाप्त करने के लिए ‘सरकार ने अपने राष्ट्रीय साझा न्यूनतम कार्यक्रम में वायदा किया है।’

First Published : May 6, 2008 | 10:21 PM IST