बजट

Budget 2023: आंकड़ों में समझिए मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- February 02, 2023 | 12:04 AM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। इसमें अलग-अलग मंत्रालयों-विभागों से लेकर केंद्रीय योजनाओं के लिए आवंटन की घोषणा की गई है।

आज के बजट की कुछ मुख्य घोषणाएं-

  • बजट की सात प्राथमिकताएं ‘सप्‍तऋषि’ में समावेशी विकास, अंतिम छोर-अंतिम व्‍यक्ति तक पहुंच, बुनियादी ढांचा और निवेश, निहित क्षमताओं का विस्‍तार, हरित विकास, युवा शक्ति तथा वित्तीय क्षेत्र शामिल हैं
  • वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की अ​धिकतम सीमा मौजूदा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये तक कर दी गई है
  • मासिक आय बचत योजना में अ​धिकतम जमा सीमा 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये की गई है, संयुक्त खाते में अब 15 लाख रुपये तक जमा करने की भी सरकार ने दी है सुविधा
  • महिलाओं और लड़कियों के नाम से दो साल की अव​धि के लिए 2 लाख रुपये तक की जमा योजना, जिस पर 7.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा
  • गैर-सरकारी वेतनभोगी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर अवकाश नकदीकरण पर कर छूट की सीमा बढ़ाकर 25 लाख रुपये की जाएगी
  • केंद्र का पूंजी निवेश व्यय 10 लाख करोड़ रुपये रहेगा, जो पिछले साल से 33 फीसदी
    अ​धिक है
  • ‘जोखिम-आधारित’ नजरिये को अपनाकर केवाईसी प्रक्रिया सरल बनाने का प्रस्ताव
  • एमएसएमई के लिए ऋण गारंटी योजना को नवीनीकृत किया गया है, यह पहली अप्रैल 2023 से कोष में 9,000 करोड़ रुपये जोड़कर क्रियान्वित होगी
  • निवेशकों के लिए बिना दावे वाले शेयरों एवं भुगतान न किए गए लाभांश पर दोबारा दावा करने के लिए एक एकीकृत पोर्टल भी विकसित किया जाएगा
First Published : February 1, 2023 | 10:19 PM IST