ऑटोमोबाइल

टोयोटा मोटर ने लॉन्च की पूरी तरह एथनॉल से चलने वाली Toyota Innova, जानें क्या है खासियत

World's 1st Fully Ethanol Toyota Innova Hycross एक एनवायरमेंट फ्रेंडली कार है, जिसे टोयोटा किर्लोस्कर मोटर द्वारा भारत में ही डेवलप किया गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 30, 2023 | 2:40 PM IST

दुनिया की पहली 100% एथनॉल फ्यूल पर चलने वाली कार, Toyota Innova Hycross लॉन्च हो गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार यानी 29 अगस्त को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स फ्यूल कार को लॉन्च किया।

कार लॉन्च ईवेंट के दौरान केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री, हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद थे।

New Delhi: Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari and Union Minister for Petroleum and Natural Gas Hardeep Singh Puri during the unveiling of the world’s first prototype of the BS 6 Stage II ‘Electrified Flex Fuel Vehicle’ developed by Toyota Kirloskar Motor, in New Delhi, Tuesday, Aug. 29, 2023. (PTI Photo/Ravi Choudhary)(PTI08_29_2023_000100B)जानें टोयोटा मोटर की इस नई कार के बारे में…

Toyota Innova Hycross एक एनवायरमेंट फ्रेंडली कार है, जिसे टोयोटा किर्लोस्कर मोटर द्वारा भारत में ही डेवलप किया गया है। बता दें कि यह गाड़ी 40 फीसदी एथनॉल (ethanol) और 60 फीसदी इलेक्ट्रिक एनर्जी (electric energy) से चलेगी। इस कार को लॉन्च करने का मकसद वैकल्पिक ईंधन और वायु प्रदूषण पर रोक लगाने का है।

यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki AGM: मारुति करेगी 45,000 करोड़ रुपये निवेश

जानें Toyota Innova Ethanol की खासियत

टोयोटा मोटर (Toyota Motor) की यह नई इनोवा कार 60 फीसदी इलेक्ट्रिफाइड एनर्जी से और 40 फीसदी बायो एथनॉल से चलेगी। इससे फ्लेक्स फ्यूल के चलते कार के माइलेज में जो दिक्कत आती है वो अब नहीं होगी। बता दें कि इस कार में ओल्ड स्टार्ट सिस्टम लगाया गया है, जिससे इस कार का इंजन माइनस 15 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान में भी काम कर सकता है।

बता दें कि इस कार का इंजन भी मेड-इन-इंडिया है। इसमें जो भी कंपोनेंट लगाए गए है वह सब वॉटर रेजिस्टेंट हैं, जिससे कि इंजन के कंपोनेंट में जंग न लग सके। फिलहाल कंपनी ने इसका प्रोटोटाइप तैयार किया गया है, जल्द ही इसका प्रोडक्शन मॉडल भी मार्केट में आ जाएगा।

जानें क्या होता है Flex-Fuel

फ्लेक्स फ्यूल (Flex-Fuel) एक खास तरह की टेक्नोलॉजी है, जो कि गैसोलीन (पेट्रोल) और मेथनॉल या एथनॉल के मिश्रण से बना एक अल्टरनेटिव फ्यूल माना जाता है।  फ्लेक्स-ईंधन वाले वाहन के इंजन एक से अधिक प्रकार के फ्यूल पर चलने के हिसाब से ही डिज़ाइन किए जाते हैं।

कैसे बनता है फ्लेक्स फ्यूल? 

फ्लेक्स फ्यूल का प्रोडक्शन गन्ने, मक्का जैसे प्रोडक्ट से बनाया जाता है। बता दें कि भारत के लिए फ्लेक्स फ्यूल बनाना चिंता का विषय नहीं है क्योंकि देश में पर्याप्त मात्रा में इन फसलों का उत्पादन होता है। बता दें कि गन्ना और मक्के से बनने के कारण फ्लेक्स फ्यूल को अल्कोहल बेस फ्यूल भी कहा जाता है। इसको बनाने मे स्टार्च और शुगर फर्मेंटेशन किया जाता है।

यह भी पढ़ें : साल 2030 तक दुनिया में तीसरे नंबर पर होगी भारत की वाहन इंडस्ट्री, PLI दे रही रफ्तार: केंद्र सरकार

First Published : August 30, 2023 | 12:26 PM IST