ऑटोमोबाइल

Tata Motors को मिला सबसे बड़ा ईवी का ऑर्डर, Uber खरीदेगी 25,000 इलेक्ट्रिक वाहन

इस समझौते के तहत टाटा मोटर्स एक्सप्रेस टी ईवी की करेगी आपूर्ति, कंपनी ने इस सौदे की रकम का नहीं किया खुलासा

Published by
नितिन कुमार, पीरज़ादा अबरार
Last Updated- February 20, 2023 | 7:19 PM IST

देश में प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरर टाटा मोटर्स ने कैब एग्रीग्रेटर Uber को बड़ी संख्या में ई-वाहनों की सप्लाई के लिए एक करार पर आज हस्ताक्षर किए। कंपनी ने कहा कि समझौते के तहत टाटा मोटर्स Uber को 25,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की आपूर्ति करेगी।

वाहन मैन्युफैक्चरर और कैब एग्रीगेटर के बीच भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की आपूर्ति का यह अभी तक का सबसे बड़ा करार है। समझौते के तहत Uber दिल्ली एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलूरु और अहमदाबाद जैसे शहरों में बेड़ा परिचालकों के साथ साझेदारी में टाटा मोटर्स की XPRES-T EV तैनात करेगी।

Uber के भारत और दक्षिण एशिया में अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने बयान में कहा, ‘Uber भारत में टिकाऊ और शेयर्ड परिवहन साधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और टाटा मोटर्स के साथ साझेदारी इस सफर का एक प्रमुख पड़ाव है। यह भारत में किसी वाहन विनिर्माता और राइडशेयरिंग प्लेटफॉर्म के बीच इले​क्ट्रिक वाहनों के लिए की गई अभी तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।’

Uber 2024 तक सार्वजनिक परिवहन या माइक्रो मोबिलिटी में 100 फीसदी शून्य उत्सर्जन वाले वाहनों को तैनात करने का संकल्प किया है।
ऐप आधारित कैब उद्योग में अपने बेड़े को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने की दिलचस्पी बढ़ने के मद्देनजर यह घोषणा की गई है। किसी कैब एग्रीग्रेटर कंपनी के साथ टाटा मोटर्स का यह दूसरा बड़ा सौदा है।

इससे पहले पिछले साल जून में टाटा मोटर्स ने गुरुग्राम की इलेक्ट्रिक कैब कंपनी BluSmart Electric Mobility के साथ 10,000 XPRES T EV की सप्लाई का करार किया था। Uber की प्रतिस्पर्धी कंपनी OLA की भी अपने बेंगलूरु ईवी कैब प्रायोगिक परीक्षण के तहत 1,000 इलेक्ट्रिक कारों को तैनात करने की योजना है।

टाटा मोटर्स द्वारा Uber को इन कारों की आपूर्ति चरणबद्ध तरीके से की जाएगी, जिसकी शुरुआत इसी महीने से होगी। हालांकि यह सौदा कितने में किया गया और सभी वाहनों की आपूर्ति कब तक होगी, इस बारे में पूछे जाने पर कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया।

कंपनी सूत्रों के अनुसार उबर सीधे तौर पर इन कारों को नहीं खरीद रही है बल्कि वाहनों की आपूर्ति उबर के बेड़ा साझेदारों को की जाएगी। Uber कई कार बेड़ा संचालकों के साथ साझेदारी के तहत काम करती है जो वि​भिन्न शहरों में राइड-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर अपने वाहनों का परिचालन करते हैं।

सूत्रों के मुताबिक कुछ बड़े बेड़ा साझेदारों को टाटा ईवी की आपूर्ति की जाएगी। बेड़ा संचालक इन वाहनों को परिचालन के लिए उबर प्लेटफॉर्म के साथ बिना किसी झंझट के सुगमता के साथ जोड़ सकते हैं।

टाटा मोटर्स यात्री वाहन और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक (MD) शैलेष चंद्रा ने एक बयान में कहा, ‘यह समझौता Uber की प्रीमियम कैटेगरी सेवा के माध्यम से ग्राहकों को अपने पर्यावरण अनुकूल इले​क्ट्रिक वाहन की सवारी का अनुभव प्रदान करेगा और हरित एवं स्वच्छ व्यक्तिगत राइड शेयरिंग को अपनाने में तेजी लाएगा। इसके साथ ही बेहतर सुरक्षा, कार के अंदर शांत एवं प्रीमियम अनुभव ग्राहकों को आरामदायक सवारी का अहसास कराएगा। तेज चार्जिंग समाधान, चलाने में सुगम और किफायती लागत ईवी को हमारे बेड़ा साझेदारों के लिए आकर्षक व्यावसायिक प्रस्ताव बनाता है।’

चंद्रा ने कहा, ‘यह साझेदारी बेड़ा सेगमेंट में बाजार में हमारी ​स्थिति को और मजबूत बनाएगी।’

टाटा मोटर्स ने विशेष तौर पर बेड़ा संचालकों के लिए जुलाई 2021 में ‘एक्सप्रेस’ ब्रांड शुरू किया था और इस ब्रांड के तहत पहले वाहन के तौर पर XPRES T EV को बाजार में उतारा है। देश में कुल इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी 70 फीसदी से भी अधिक है।

First Published : February 20, 2023 | 7:19 PM IST