ऑटोमोबाइल

Maruti Suzuki का सर्विस टचप्वाइंट को लेकर मेगा प्लान, अगले 6 साल में 8,000 होंगे सर्विस नेटवर्क

Maruti Suzuki का मौजूदा ARENA और NEXA सर्विस टचपॉइंट्स को 5,240 से बढ़ाकर 8,000 तक ले जाने का लक्ष्य है, जिसे वित्त वर्ष 2030-31 तक पूरा किया जाएगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 11, 2024 | 1:54 PM IST

कार बाजार में लीडर मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को कहा कि वह 2030-31 तक अपना कुल सर्विस नेटवर्क बढ़ाकर 8,000 टचप्वाइंट तक ले जाने की योजना बना रही है। कंपनी ने NEXA के लिए 500वां सर्विस टचप्वाइंट खोलने के साथ बताया कि फिलहाल NEXA और ARENA (मास मार्केट रिटेल चैन) के तहत उसके 5,240 टचप्वाइंट हैं। मारुति सुजुकी इंडिया के एमडी और सीईओ Hisashi Takeuchi ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य अपने ग्राहकों को लगातार सुविधा और बेहतर कार स्वामित्व अनुभव प्रदान करना है। इसका एक तरीका यह है कि हम अपने ग्राहकों के करीब पहुंचें, ताकि उन्हें उनके निकट ही मारुति सुजुकी सर्विस ‘टचप्वाइंट’ मिलने का आश्वासन मिले।’’

मारुति सुजुकी का सर्विस नेटवर्क बढ़ाने का बड़ा प्लान

मारुति सुजुकी ने अपने सर्विस नेटवर्क को मजबूत करने की योजना बनाई है। कंपनी के मुताबिक, आने वाले समय में प्रोडक्शन और सेल्स को बढ़ाने के साथ ही सर्विस नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा। कंपनी का मौजूदा ARENA और NEXA सर्विस टचपॉइंट्स को 5,240 से बढ़ाकर 8,000 तक ले जाने का लक्ष्य है, जिसे वित्त वर्ष 2030-31 तक पूरा किया जाएगा।

मारुति सुजुकी ने जुलाई 2017 में अपना पहला NEXA सर्विस वर्कशॉप शुरू किया था और तब से लगातार विस्तार कर रही है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 90 नए NEXA सर्विस टचपॉइंट्स जोड़े, जो किसी एक साल में सबसे ज्यादा है। इस वित्त वर्ष में अब तक 78 नए टचपॉइंट्स जोड़े जा चुके हैं। कंपनी ने 7 साल 5 महीने के अंदर 500वां NEXA सर्विस टचपॉइंट जोड़ने का मील का पत्थर हासिल किया है।

मारुति सुजुकी का दूसरी तिमाही नतीजा

मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 18% घटकर 3,102 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 3,786 करोड़ रुपये था।

परिचालन आय मामूली बढ़त के साथ 37,449 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 37,339 करोड़ रुपये थी। एकल आधार पर शुद्ध लाभ 17% घटकर 3,069 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल 5,41,550 वाहन बेचे, जिसमें घरेलू बिक्री 4,63,834 इकाई और निर्यात 77,716 इकाई रहा।

 

First Published : December 11, 2024 | 1:54 PM IST