ऑटोमोबाइल

BMW इंडिया के वाहनों में दोगुने होंगे ईवी

BMW इंडिया का लक्ष्य 2024 तक ईवी की हिस्सेदारी दोगुनी कर 15% तक पहुंचाने का

Published by
सोहिनी दास   
अंजलि सिंह   
Last Updated- October 04, 2024 | 10:42 PM IST

जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अगले साल तक अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की हिस्सेदारी मौजूदा 7 प्रतिशत से दोगुनी करके 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। दमदार मॉडल की तैयारी, ईवी की बढ़ती बिक्री और चार्जिंग के बुनियादी ढांचे के विस्तार के दम पर कंपनी ऐसा कर रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

इसके अलावा इसकी इलेक्ट्रिक आईएक्स1 या एक्स1 के 60 प्रतिशत से अधिक खरीदार ऐसे हैं जो पहली बार लक्जरी वाहन खरीदते हैं। जर्मनी की वाहन विनिर्माता ने खुलासा किया कि बीएमडब्ल्यू आई7, खास तौर पर भारतीय उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय विकल्प रहा है और 7 सीरीज की बिक्री में इसकी 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वर्तमान में 7 सीरीज का राजस्व में 17 प्रतिशत हिस्सा है।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा, ‘हम अगले साल तक 15 प्रतिशत पैठ तक पहुंचने का लक्ष्य कर रहे हैं, जो बाजार की स्थितियों पर निर्भर करेगा। भविष्य को देखते हुए मेरा मानना है कि हम ईवी की लक्जरी श्रेणी में अपनी 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी बरकरार रखने जा रहे हैं या इसे और भी बढ़ा सकते हैं।’

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कैलेंडर वर्ष 2024 के पहले नौ महीनों के दौरान 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अब तक की अपनी सर्वश्रेष्ठ कार बिक्री की है। कुल 10,556 कारों (बीएमडब्ल्यू और मिनी) की डिलिवरी की गईं और साथ ही 5,638 बीएमडब्ल्यू मोटोराड मोटरसाइकलों की भी डिलिवरी की गई। यह वृद्धि बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, 5 सीरीज और 7 सीरीज जैसे लॉन्ग-व्हीलबेस मॉडल की अधिक मांग के साथ-साथ बीएमडब्ल्यू आई7 की अगुआई में लक्जरी इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में जारी नेतृत्व की बदौलत आई है।

First Published : October 4, 2024 | 10:42 PM IST