ऑटोमोबाइल

गोदाम से स्थानीय स्टोर तक में हो रहा बदलाव

ओला इलेक्ट्रिक अब कंपनी के स्वामित्व वाले करीब 4,000 स्टोरों का संचालन करती है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- April 23, 2025 | 11:36 PM IST

महाराष्ट्र में ओला इलेक्ट्रिक स्टोरों के बिना ट्रेड सर्टिफिकेट चलने को लेकर हो रहे विवाद के बीच बेंगलूरु की इलेक्ट्रिक दोपहिया विनिर्माता कंपनी के सूत्रों ने कहा कि फिलहाल कंपनी केंद्रीकृत गोदाम वाले प्रारूप में बदलाव कर रही है और खुदरा बिक्री पर केंद्रित दृष्टिकोण अपना रही है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ओला इलेक्ट्रिक यह सुनिश्चित कर रही है कि इस बदलाव के दौरान सभी नियामकीय अनुपालन पूरे किए जाएं।

इस घटनाक्रम के जानकार सूत्र ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘ओला इलेक्ट्रिक अब कंपनी के स्वामित्व वाले करीब 4,000 स्टोरों का संचालन करती है। वह धीरे-धीरे अपने खुदरा बिक्री वाले प्रारूप को केंद्रीकृत गोदामों से इन स्टोर में स्थानांतरित कर रही है, इसलिए कंपनी यह सुनिश्चित कर रही है कि सभी नियामकीय अनुपालन साथ-साथ पूरे किए जाएं।’

सूत्रों के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक वितरण नेटवर्क बदलाव वाली परियोजनाओं की दिशा में बढ़ रही है। इनमें क्षेत्रीय गोदामों को बंद करना और वाहनों, कलपुर्जों तथा एक्सेसरीज को कारखाने से सीधे स्टोर तक भेजना, पंजीकरण और अन्य प्रक्रियाओं को स्वचालित करना तथा बिक्री और सेवा नेटवर्क में उत्पादकता में सुधार करना शामिल है। लागत में बचत के अलावा इन बदलावों की वजह से बिना बिके वाहनों का औसत स्टॉक 35 दिनों से घटकर 20 दिन रह गया है और ग्राहकों को डिलिवरी का समय 12 दिनों से चार दिन रह गया है।

First Published : April 23, 2025 | 11:36 PM IST