अरूणाचल प्रदेश के पत्रकारों ने आज विधानसभा के सामने धरना दिया और मांग की कि पिछले रविवार को गोलीबारी कर महिला पत्रकार को घायल करने वाले लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाये ।
आज जबकि विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिये मतदान हो रहे हैं तब आयोजित पत्रकारों के इस धरने में उनका समर्थन करते हुये करीब एक हजार लोगों ने स्वेच्छा से हिस्सा लिया ।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाये और अरूणाचल टाइम्स की एसोशियेट एडिटर तोंगम रीना पर गोलीबारी करने वालों को गिरफ्तार किये जाने की मांग की ।
तृणमूल कांग्रेस के विधायक दल की नेता लइता उम्बरे पत्रकारों के साथ धरने में मौजूद थीं ।