आज का अखबार

इंडिगो के खिलाफ शिकायत पर डीजीसीए ने सीसीआई को सौंपा डेटा

इंडिगो ने 1 से 9 दिसंबर के बीच 4,200 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं थी। यह संकट डीजीसीए के पिछले महीने पायलटों के लिए आराम एवं काम से जुड़े नए नियम लागू किए जाने के बाद पैदा हुआ।

Published by
रुचिका चित्रवंशी   
दीपक पटेल   
Last Updated- January 16, 2026 | 8:52 AM IST

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ बाजार में अपनी भारी भरकम मौजूदगी का बेजा फायदा उठाने से जुड़े एक मामले की जांच में भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग (सीसीआई) को कुछ अहम आंकड़े सौंपे हैं। इनमें यात्री संख्या, क्षमता संकेतक, विमानन कंपनियों का सालाना राजस्व सहित कुछ अन्य जानकारियां शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि इंडिगो एयरलाइंस ने सीसीआई द्वारा मांगी कुछ जानकारियां देने के लिए विमानन नियामक से अतिरिक्त समय मांगा है।

सीसीआई ने इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ पिछले महीने मिली शिकायत की प्रारंभिक जांच के तहत ये जानकारियां मांगी थीं। नतीजों के आधार पर सीसीआई अपने महानिदेशक कार्यालय द्वारा विस्तृत जांच के लिए आदेश जारी कर सकता है।

डीजीसीए ने सीसीआई के साथ वित्त वर्ष 2023-24 और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सभी विमानन कंपनियों के यात्रियों की संख्या के साथ सितंबर, नवंबर और दिसंबर 2025 की मासिक यात्री संख्या से जुड़ी जानकारियां भी साझा की हैं। डीजीसीए द्वारा संकलित जानकारियों में स्पाइसजेट, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और आकाश एयरलाइंस शामिल हैं।

सितंबर और दिसंबर 2025 के बीच इंडिगो द्वारा विशेष रूप से संचालित मार्गों से संबंधित जानकारियां भी डीजीसीए सीसीआई को साझा कर रही है। विमानन नियामक ने सीसीआई को वित्त वर्ष 2021-22 से वित्त वर्ष 2024-25 तक विमानन कंपनियों के वर्षवार राजस्व विवरण दिए हैं।

डीजीसीए ने आयोग को यह भी बताया कि विमानन कंपनियों को वायु परिचालक प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए विमान उड़ान क्षमता, यात्रियों को ले जाने सहित अपने कार्यों से संबंधित मासिक सांख्यिकीय आंकड़े साझा करना होगा।

प्रतिस्पर्द्धाअधिनियम के तहत प्रभुत्व का दुरुपयोग अपवर्जनात्मक एवं अलगाववादी और शोषणकारी आचरण को जन्म दे सकता है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि इंडिगो मामले में जांच शोषणकारी आचरण पर केंद्रित रह सकती है।

एक शिकायतकर्ता ने आयोग को बताया कि उड़ान रद्द होने के कारण उसे ढाई गुना अधिक दाम चुका कर टिकट खरीदना पड़ा। सूत्रों ने कहा कि सीसीआई इस मुद्दे को केवल एक ग्राहक के नहीं बल्कि बड़े उपभोक्ता हित के नजरिये से देखेगा।

अधिनियम की धारा 4 प्रमुख स्थिति के दुरुपयोग को प्रतिबंधित करती है। अधिनियम दबदबे को स्वयं प्रतिबंधित नहीं करता है मगर अनुचित या अनुचित मूल्य निर्धारण के माध्यम से ऐसी स्थिति का शोषण करने पर आयोग द्वारा दंड लगाया जा सकता है।

इंडिगो ने 1 से 9 दिसंबर के बीच 4,200 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं थी। यह संकट डीजीसीए द्वारा पिछले महीने पायलटों के लिए आराम एवं काम से जुड़े नए नियम लागू किए जाने के बाद उत्पन्न हुआ।

First Published : January 16, 2026 | 8:52 AM IST