आज का अखबार

SpiceJet Profit: स्पाइसजेट को 4 साल में सबसे बड़ा मुनाफा

वार्षिक आधार पर विमानन कंपनी ने अपना घाटा कम किया है, जो वित्त वर्ष 22 के 1,744 करोड़ रुपये से कम होकर वित्त वर्ष 23 में 1,512.9 करोड़ रुपये रह गया है।

Published by
अजिंक्या कवाले   
दीपक पटेल   
Last Updated- August 14, 2023 | 10:37 PM IST

किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने वित्त वर्ष 23 की अंतिम तिमाही (वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही) में समेकित आधार पर 6.2 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज करने के बाद वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में 197.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है।

शुद्ध लाभ में इस उछाल का श्रेय कंपनी के कुल खर्च में 17 प्रतिशत की गिरावट को दिया जा सकता है, जो वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के 2,504.7 करोड़ रुपये से घटकर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,069 करोड़ रुपये रह गया है।

इसके अलावा विमानन कंपनी के परिचालन व्यय में भी पिछली तिमाही के मुकाबले 30 प्रतिशत की कटौती नजर आई है, जिसमें विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ), विमानों के पट्टे का किराया, हवाईअड्डा शुल्क और अन्य खर्च शामिल हैं। वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में विमानन कंपनी का परिचालन व्यय 707.8 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के दौरान 1,002.9 करोड़ रुपये था।

इसकी कुल आय में पिछली तिमाही के मुकाबले 9.2 प्रतिशत की गिरावट दिखाई दी है, जो वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के 2,498.5 करोड़ रुपये से घटकर वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में 2,266.8 करोड़ रह गई।

विमानन कंपनी ने अपना घाटा कम किया

वार्षिक आधार पर विमानन कंपनी ने अपना घाटा कम किया है, जो वित्त वर्ष 22 के 1,744 करोड़ रुपये से कम होकर वित्त वर्ष 23 में 1,512.9 करोड़ रुपये रह गया है। इस अवधि में इसकी कुल आय 29.7 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 22 के 7,630.5 रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 23 के दौरान 9,897 रुपये हो गई। इसी तरह इसका खर्च वित्त वर्ष 22 के 9,297.3 करोड़ रुपये की तुलना में 22.7 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 23 में 11,410 करोड़ रुपये हो गया।

First Published : August 14, 2023 | 10:32 PM IST