आज का अखबार

निकासी और एफपीओ रद्द‍ होने से रुपया टूटा

Published by
भास्कर दत्ता
Last Updated- February 03, 2023 | 9:44 AM IST

विदेशी निवेशकों की निकासी और अदाणी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये का एफपीओ रद्द‍ होने से बाजार का सेंटिमेंट बिगड़ गया और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी दर्ज हुई। डीलरों ने यह जानकारी दी। देसी मुद्रा डॉलर के मुकाबले 82.18 पर बंद हुई, जो बुधवार को 81.93 पर बंद हुई थी। साल 2023 में अब तक डॉलर के मुकाबले रुपये में 0.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

जनवरी में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश की लगातार निकासी होती रही, ऐसे में फेडरल रिजर्व के नीतिगत बयान के बाद अमेरिकी डॉलर की वैश्विक स्तर पर हो रही तेज बिकवाली से रुपया लाभ हासिल करने में नाकाम रहा। उम्मीद के मुताबिक, फेड ने ब्याज दरों में 25 आधार अंकों का इजाफा किया। बाजार के भागीदारों ने हालांकि अमेरिकी केंद्रीय बैंक की भाषा को नीतिगत सख्ती के चक्र का आखिरी स्तर माना, जिससे देश में बॉन्ड प्रतिफल और डॉलर में गिरावट आई। भारी उतारचढ़ाव के बाद अदाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक मंडल ने बुधवार को 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ को रद्द‍ करने का फैसला लिया।

रकम जुटाने की योजना में विदेशी निवेशकों से निवेश की उम्मीद थी, जिससे रुपये को मदद मिली होगी। डीलरों ने यह जानकारी दी।इस हफ्ते अबु धाबी के शाही परिवार की कंपनी इंटरनैशनल होल्डिंग कंपनी ने कहा था कि वह अदाणी के एफपीओ में 40 करोड़ डॉलर निवेश करेगी।

कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (करेंसी डेरिवेटिव) ए बनर्जी ने कहा, आज एफपीआई की तरफ से निकासी हुई, इसके अलावा अदाणी का मामला भी अवधारणा पर निश्चित तौर पर चोट कर रहा है। मैं रुपये को अब डॉलर के मुकाबले 82.60 से 81.80 के दायरे में देख रहा हूं। उन्होंने कहा, एफओएमसी की बैठक के बाद अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में बिकवाली हुई लेकिन रुपये पर इसका असर नहीं दिखा। अल्पावधि में रुपये नाजुक बना रहेगा। कमजोर डॉलर हालांकि उभरते बाजारों की मुद्राओं मसलन रुपये को मजबूती देता है। जनवरी में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 3.8 अरब डॉलर के भारतीय शेयरों की शुद्ध‍ बिकवाली की है। एनएसडीएल के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, विदेशी फंडों की निकासी और हेजिंग करने वालों की तरफ से कॉरपोरेट डॉलर की मांग के बीच भारतीय रुपया एशियाई मुद्राओं में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला बन गया।

 

First Published : February 3, 2023 | 9:43 AM IST