प्रतिभूति अपील पंचाट (SAT) ने गुरुवार को बाजार नियामक सेबी द्वारा एनडीटीवी के संस्थापकों प्रणय रॉय और राधिका रॉय के खिलाफ दिए गए आदेश को रद्द कर दिया।
एनडीटीवी के शेयरों में 2020 में कथित तौर पर भेदिया कारोबार के आरोप में सेबी द्वारा आदेश जारी किया गया और इन्हें दो साल तक प्रतिभूति बाजार तक पहुंच बनाने से रोक दिया गया था। सैट ने यह कहते हुए आदेश रद्द कर दिया कि सेबी द्वारा जिस जानकारी पर सवाल उठाया गया, वह संवेदनशील जानकारी नहीं थी और रॉय ‘इनसाइडर’ नहीं थे।
सैट ने कहा, ‘हमें पता चला कि प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने एनडीटीवी के अनुपालन अधिकारी से कारोबार-पूर्व मंजूरी हासिल की थी, जो कारण बताओ नोटिस में एक स्वीकृत तथ्य है और इसलिए इन दो लोगों द्वारा किए गए कारोबार एनडीटीवी आचार संहिता और पीआईटी रेग्युलेशंस के अनुरूप थे।’
यह मामला सितंबर 2007 और अप्रैल 2008 के बीच किए गए व्यापार से जुड़ा हुआ है, जिसमें करीब 17 करोड़ रुपये के गैर-कानूनी लाभ का आरोप लगाया गया था।