आज का अखबार

Nykaa की 11वीं सालाना बैठक, नए कारोबार ने किया बेहतर प्रदर्शन

नायर के मुताबिक, फिलहाल भारत की प्रति व्यक्ति बीपीसी खपत 15 डॉलर है और साल 2030 तक इसके बढ़कर 50 डॉलर होने की संभावना है।

Published by
आर्यमन गुप्ता   
Last Updated- September 18, 2023 | 10:24 PM IST

सौंदर्य एवं फैशन ब्रांड नायिका के नए कारोबारों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी की चेयरपर्सन, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी फाल्गुनी नायर ने सोमवार को 11वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) के दौरान शेयरधारकों को बताया कि नए कारोबारों ने वित्त वर्ष 2023 मे कंपनी के सकल व्यावसायिक मूल्य (जीएमवी) में एक तिहाई का योगदान दिया है।

नायर ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2023 में हमारे जीएमवी में नए कारोबारों ने करीब एक तिहाई का योगदान दिया है। इन सभी को पिछले 4-5 वर्षों में नए सिरे से तैयार किया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी सफलता उत्पाद के लिए उपयुक्त बाजार खोजने, तेजी से अच्छी तरह क्रियान्वित करने और केवल स्थायी वृद्धि को आगे बढ़ाने से आई है।’

नायिका के सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल (बीपीसी) के स्वामित्व वाले ब्रांड उसके समग्र बीपीसी जीएमवी में 11.9 फीसदी का योगदान देते हैं, जबकि उसके फैशन के ब्रांड समग्र फैशन जीएमवी में 12.9 फीसदी का योगदान देते हैं।

कंपनी के पास बीपीसी और फैशन श्रेणियों में 25 ब्रांड

वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की बीपीसी सकल व्यावसायिक मूल्य (जीएमवी) 6,649 करोड़ रुपये था, जो पिछले साल की तुलना में 33 फीसदी अधिक था। जबकि, फैशन जीएमवी 2,569 करोड़ रुपये रहा और अब यह नायिका के कुल समेकित जीएमवी का 26 फीसदी से ज्यादा है।

फिलहाल कंपनी के पास बीपीसी और फैशन श्रेणियों में 25 ब्रांड हैं। इनमें के ब्यूटी, नायिका कॉस्मेटिक्स, डॉट ऐंड की, नाइक्ड और 20 ड्रेसेस शामिल हैं।

नायर के मुताबिक, फिलहाल भारत की प्रति व्यक्ति बीपीसी खपत 15 डॉलर है और साल 2030 तक इसके बढ़कर 50 डॉलर होने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘यह नायिका के लिए एक महत्त्वपूर्ण अवसर देता है। इसका वार्षिक उपभोग मूल्य पहले से ही 80 डॉलर प्रति व्यक्ति है, जो पहले से ही राष्ट्रीय औसत से 5 गुना से अधिक है।’

इसबीच, फैशन के लिए भारत की प्रति व्यक्ति खपत 54 डॉलर है जिसके साल 2030 तक 160 डॉलर होने की उम्मीद है। नायिका के ग्राहक आज फैशन पर 130 डॉलर खर्च करते हैं।

First Published : September 18, 2023 | 10:24 PM IST