facebookmetapixel
Upcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारीMarket Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असर

‘बैंक-बीमा क्षेत्र में निवेश बेहद कम’

Last Updated- February 03, 2023 | 10:16 AM IST
Adani Group

अदाणी एंटरप्राइजेज को लेकर चिंताजनक स्थिति बनने के मामले पर केंद्र का मानना है कि कंपनी का वृहद अर्थव्यवस्था के लिहाज से कोई असर नहीं होगा बल्कि यह मुमकिन है कि निवेशकों के आत्मविश्वास में कुछ वक्त के लिए कमी आ जाए।

अदाणी एंटरप्राइजेज ने अपने अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को वापस लेने का फैसला कर लिया है जिस पर एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि समूह पर लगाए गए आरोपों और अदाणी समूह की कंपनियों की शेयर कीमतों पर पड़ने वाले असर को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है। नाम न बताने की शर्त पर अधिकारी ने कहा, ‘मौजूदा वक्त में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और बीमा क्षेत्र में अदाणी का निवेश बेहद कम है ऐसे में उससे ज्यादा असर पड़ने की संभावना नहीं है।’

अधिकारी ने कहा कि अदाणी की हिस्सेदारी एलआईसी या सरकारी बैंकों के शेयर में एक फीसदी से भी कम है। अदाणी की किसी भी कंपनी के पूरी तरह बर्बाद होने की संभावना नहीं है। अगर आरोपों की भी बात की जाए तो इससे शेयरों की कीमतों पर कुछ वक्त तक असर पड़ेगा लेकिन ये सभी वास्तविक कारोबार हैं जिनकी परिसंपत्ति वास्तविक है और ये सभी कमाई कर लेंगी।

First Published - February 3, 2023 | 9:14 AM IST

संबंधित पोस्ट