आज का अखबार

Indigo की बाजार हिस्सेदारी घटी, Air India की हिस्सेदारी में इजाफा

Tata Group) के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) की बाजार हिस्सेदारी 9.8 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 10.5 प्रतिशत हो गई।

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- November 16, 2023 | 10:45 PM IST

देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो (Indigo) की घरेलू बाजार हिस्सेदारी इस साल सितंबर के 63.4 प्रतिशत की तुलना में मामूली गिरावट के साथ अक्टूबर में 62.6 प्रतिशत रह गई। ब्लूमबर्ग और नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

इस दौरान टाटा समूह (Tata Group) के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) की बाजार हिस्सेदारी 9.8 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 10.5 प्रतिशत हो गई। इस बीच इसकी सहयोगी विमानन कंपनी विस्तारा (VIstara) की बाजार हिस्सेदारी 10 प्रतिशत की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 9.7 प्रतिशत रह गई।

समूह की अन्य विमानन कंपनी एयरएशिया इंडिया (Air Asia) ने अक्टूबर में 6.6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी दर्ज की। सितंबर में इसकी बाजार हिस्सेदारी 6.7 प्रतिशत थी। देश के पूरे घरेलू विमानन बाजार में इंडिगो और टाटा समूह की विमानन कंपनियों की हिस्सेदारी करीब 89 प्रतिशत है।

अक्टूबर में आकाश एयर (Akasa Air) की घरेलू बाजार हिस्सेदारी 4.2 प्रतिशत के स्तर पर स्थिर रही। स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी 4.4 प्रतिशत से बढ़कर पांच प्रतिशत हो गई।

First Published : November 16, 2023 | 10:07 PM IST