आज का अखबार

Auto Expo 2023: कम कीमत नहीं बेहतर टेक्नोलॉजी से EV की जंग लड़ेगी BYD Auto

Published by
ऋषभ कृष्ण सक्सेना
Last Updated- January 11, 2023 | 9:20 PM IST

इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बनाने वाली दिग्गज चीन की कंपनी BYD Auto भारत में कम कीमत वाली गाड़ियां उतारकर बिक्री बढ़ाने की होड़ में नहीं पड़ेगी। उसके बजाय कंपनी बेहतर तकनीक और एक ही चार्ज में लंबी दूरी तक चलने वाले वाहन लाकर बाजार में पैठ बढ़ाना चाहती है।

भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए BYD कई वाहन यहां लाने की योजना बना रही है और Auto Expo में आज उसने नई लक्जरी सिडैन BYD Seal से पर्दा उठाया।

इस मौके पर BYD India के इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजय गोपालकृष्णन ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि वैश्विक स्तर पर कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों की जमात में छोटी कार, कॉम्पैक्ट एसयूवी, बड़े एसयूवी और लक्जरी सिडैन हैं। कंपनी यहां के बाजार की स्थिति देखकर समय-समय पर इन वाहनों को ला सकती है। लेकिन वह कम कीमत के वाहनों को ही लक्ष्य बनाकर नहीं चल रही।

हाल ही में टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक टियागो उतारकर हलचल मचा दी है, जो केवल 8 लाख रुपये से शुरू हो रही है। इसके बाद ही 10 लाख रुपये से कम कीमत वाले EV बाजार को विस्तार की कुंजी बताया जा रहा है।

मगर गोपालकृष्णन इस बात से सहमत नहीं दिखे। उन्होंने कहा, ‘ग्राहक केवल कीमत नहीं बल्कि लंबी दूरी तक चलने की क्षमता और बेहतर तकनीक तथा फीचर्स पर जोर देते हैं। इसलिए हम कीमत कम रखने की होड़ में नहीं पड़ेंगे। हो सकता है कि हमारी सबसे किफायती ईवी 8 लाख के बजाय 12 लाख रुपये की हो मगर वह एक ही चार्ज में लंबी दूरी तय करेगी और उसकी तकनीक भी बहुत बेहतर होगी।’

BYD India भारत में पहले से ही ई-6 बेच रही है और एटो 3 पहले ही बेच रही है। एटो 3 पिछले साल नवंबर में उतारी गई थी, जिसकी कीमत 33.99 लाख रुपये है। इसकी बुकिंग का आंकड़ा 2,000 के पार पहुंच चुका है और आज से कंपनी ने इसकी डिलिवरी भी शुरू कर दी है। कंपनी इस साल नई ई-6 और एटो 3 के सहारे 15,000 का बिक्री आंकड़ा हासिल करने की उम्मीद कर रही है।

गोपालकृष्णन ने बताया कि ई-6 के कुछ ग्राहकों ने एक ही चार्ज में 600 किलोमीटर तक सफर करने का दावा किया है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सबसे जरूरी बात है। उन्होंने कहा कि कंपनी इसी पहलू पर सबसे ज्यादा जोर दे रही है ताकि उसके ग्राहक एक ही चार्ज में लंबी दूरी तय कर सकें।

उन्होंने बताया कि यह कार फास्ट चार्जर से केवल 70 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी और 5 मिनट चार्ज करने पर यह लगभग 150 किमी तक की दूरी कर सकती है।

गोपालकृष्णन ने दावा किया कि BYD की उन्नत तकनीक के बल पर सील केवल 3.8 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है। साथ ही एक बार चार्ज करने पर यह 700 किमी तक चल जाती है। उन्होंने इसकी कीमत के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया मगर बताया कि अगस्त-सितंबर में इसकी बुकिंग शुरू कर दी जाएगी और इस साल त्योहारी सीजन में इसकी डिलिवरी चालू हो जाएगी।

बाजार हिस्सेदारी की बात करते हुए गोपालकृष्णन ने कहा कि जिस तरह से भारत में EV पर जोर दिया जा रहा है, उसे देखते हुए 2030 में कुल कार बाजार में 30 फीसदी हिस्सेदारी इन्हीं की हो सकती है। कुल ईवी बाजार में 40 फीसदी हिस्सा अपने नाम करने की बीवाईडी की योजना है।

उन्होंने कहा, ‘इलेक्ट्रिक कार का बाजार अभी धीमी रफ्तार से बढ़ रहा है क्योंकि अभी इस श्रेणी में ग्राहकों के पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं। इसके उलट पेट्रोल-डीजल गाड़ियों के सैकड़ों विकल्प मौजूद हैं, इसलिए ग्राहक उन्हें ही खरीद लेते हैं। जैसे-जैसे नए इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में आएंगे वैसे-वैसे बिक्री में इनकी हिस्सेदारी भी बढ़ती जाएगी।’

First Published : January 11, 2023 | 7:52 PM IST