facebookmetapixel
Double Bottom Alert: डबल बॉटम के बाद ये 6 शेयर कर सकते हैं पलटवार, चेक करें चार्टनवंबर में थोक महंगाई बढ़कर -0.32% हुई, खाने-पीने की चीजों में नरमीटैक्सपेयर्स ध्यान दें! एडवांस टैक्स जमा करने का आज आखिरी मौका, देर की तो लगेगा भारी जुर्मानाNephrocare Health IPO अलॉटमेंट फाइनल, सब्सक्रिप्शन कैसा रहा; ऐसे करें चेक स्टेटसकेंद्र ने MGNREGA का नाम बदलकर VB-RaM G करने का प्रस्ताव पेश किया, साथ ही बदल सकता है फंडिंग पैटर्नडॉलर के मुकाबले रुपया 90.58 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, US ट्रेड डील की अनि​श्चितता और FIIs बिकवाली ने बढ़ाया दबावGold-Silver Price Today: सोना महंगा, चांदी भी चमकी; खरीदारी से पहले जान लें आज के दामWakefit Innovations IPO की बाजार में फिकी एंट्री, ₹195 पर सपाट लिस्ट हुए शेयरकम सैलरी पर भी तैयार, फिर भी नौकरी नहीं, रेडिट पर दर्द भरी पोस्ट वायरलCorona Remedies IPO की दमदार लिस्टिंग, कमजोर बाजार में ₹1,470 पर एंट्री; हर लॉट पर ₹5712 का मुनाफा

WhatsApp New Update: अब WhatsApp पर नहीं परेशान करेंगी स्पैम कॉल्स, कंपनी लाई नया फीचर

नए फीचर्स से यूजर किसी भी अज्ञात नंबर से इनकमिंग कॉल को आटोमेटिक रूप से म्यूट कर सकेंगे

Last Updated- June 20, 2023 | 11:11 PM IST
spam calls

स्पैम और स्कैम कॉल के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए कई उपाय करने के बाद मेटा के स्वामित्व वाले मेसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने मंगलवार को एक नए फीचर की पेशकश की जो अनजाने उपयोगकर्ताओं की ओर से की जाने वाली कॉल को स्वचालित रूप से म्यूट कर देगा। कंपनी ने यह कदम मामले में सरकारी जांच के बढ़ते अनुरोधों के बीच उठाया है।

अगर आप ‘साइलेंस अननोन कॉलर्स’ के फीचर को ऑन करते हैं तब फोन पर किसी अनजान नंबर से व्हाट्सऐप कॉल की घंटी नहीं बजेगी। हालांकि, कॉल लिस्ट में ऐसी कॉल दिखाई देंगी जिससे उपयोगकर्ता यह देख सकते हैं कि यह किसी महत्त्वपूर्ण व्यक्ति की कॉल तो नहीं है।

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय नंबरों से स्पैम कॉल को लेकर व्हाट्सऐप जांच के दायरे में आया था क्योंकि इस तरह की कॉल में कई अन्य घोटालों को साथ उपयोगकर्ताओं को ठगने के लिए फर्जी नौकरियों और आकर्षक निवेश विकल्पों की पेशकश की गई।

इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 11 मई को कहा था कि मंत्रालय इस मुद्दे पर व्हाट्सऐप को नोटिस भेजने की प्रक्रिया में है। स्टैटिस्टा के अनुसार, भारत में 48.7 करोड़ से अधिक व्हाट्सऐप उपयोगकर्ता हैं।

इस मंच ने स्पैम कॉल की तादाद को कम करने के लिए अपने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग सिस्टम पर भी काम आगे बढ़ाया है। इस तरह के कदमों से यह उम्मीद की जा रही थी कि स्पैम कॉल में कम से कम 50 प्रतिशत तक की कमी आएगी।

उपयोगकर्ताओं के लिए ऑनलाइन दुरुपयोग जैसी संभावित नुकसान वाली गतिविधियों के कारण इस मंच ने अप्रैल में 74 लाख से अधिक भारतीय खाते बंद कर दिए जिसमें महीने-दर-महीने लगभग 60 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। व्हाट्सऐप का स्वामित्व रखने वाली कंपनी मेटा के संस्थापक और मुख्य कार्या​धिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने कहा, ‘अब आप अधिक गोपनीयता और नियंत्रण के लिए व्हाट्सऐप पर अनजान संपर्कों से आने वाली कॉल को स्वचालित रूप से म्यूट कर सकते हैं।’

व्हाट्सऐप ने उपयोगकर्ताओं को अतिरिक्त सुरक्षा के विकल्पों के बारे में जागरूक करने के लिए एक ‘गोपनीयता चेकअप’ गाइड भी पेश किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह उपयोगकर्ताओं को महत्त्वपूर्ण गोपनीयता सेटिंग्स के माध्यम से सुरक्षा का सही स्तर चुनने में मदद देता है। प्राइवेसी सेटिंग्स में ‘स्टार्ट चेकअप’ चुनने पर ऐप, उपयोगकर्ताओं को उन विकल्पों की ओर ले जाएगा जो मेसेज, कॉल और निजी जानकारियों की सुरक्षा मजबूत करती हैं।

नए फीचर के साथ, मेटा भी इस मंच पर निजी संदेशों के माध्यम से संचार को बढ़ावा देने के लिए एक नए अभियान की शुरुआत कर रही है। व्हाट्सऐप ने कहा, ‘एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन यह सुनिश्चित करने की प्रमुख बुनियाद है कि आपके कॉल और संदेश सुरक्षित हैं और हम गोपनीयता के स्तर को और बढ़ा रहे हैं।’

First Published - June 20, 2023 | 5:07 PM IST

संबंधित पोस्ट