दुनिया के चौथे सबसे अमीर उद्योगपति मार्क जुकरबर्ग की कंपनी व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने एक बड़ा ऐलान किया है। मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली कंपनी ने अपनी मंथली पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि +91 से शुरू होने वाले 7 करोड़ से ज्यादा मोबाइल नंबर को व्हाट्सऐप से बैन कर दिया गया है। यह डेटा जनवरी से लेकर नवंबर 2023 तक का है।
कंपनी ने एक और पोस्ट में बताया कि उसने 1 जनवरी से लेकर 31 मार्च 2024 के बीच 7,954,000 अकाउंट को बैन कर दिया है। इनमें से 1,43,000 अकाउंट को यूजर्स की तरफ से कोई रिपोर्ट मिलने से पहले ही सक्रिय रूप से बैन कर दिया गया।
जनवरी 2024 में जारी मंथली रिपोर्ट में बताया गया था कि WhatsApp ने 1 जनवरी 2023 से लेकर 30 नवंबर 2023 तक कुल 69,307,254 अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया था।
दिसंबर 2023 के डेटा का अभी इंतजार है। माना जा रहा है कि दिसंबर का आंकड़ा आ जाने के बाद यह संख्या 7 करोड़ के पार चली जाएगी।
WhatsApp ने बताया कि जनवरी 2023 में उसने 29 लाख अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद यह सिलसिला बढ़ता ही गया। फरवरी में कंपनी ने 45 लाख अकाउंट, मार्च में 47 लाख, अप्रैल में 74 लाख, मई में 65 लाख, जून में 66 लाख, जुलाई में 72 लाख, अगस्त में 74 लाख, सितंबर में 71 लाख, अक्टूबर में 75 लाख और नवंबर में 71 लाख अकाउंट प्रतिबंधित कर दिए।
इसके अलावा, व्हाट्सएप ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यूजर्स से कोई भी रिपोर्ट मिलने से पहले ही इनमें से 2 करोड़ से ज्यादा अकाउंट्स को सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था।
WhatsApp की तरफ से जारी मंथली रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से लेकर मार्च 2024 यानी इस साल के पहले तीन महीनों में 22,310,000 (करीब 2.23 करोड़) अकाउंट बैन किए गए।
फरवरी 2024 में कंपनी ने 7,628,000 अकाउंट्स को बैन किया, जिनमें से 1,424,000 अकाउंट यूजर्स की तरफ से रिपोर्ट करने के पहले ही कंपनी के नियमों का उल्लंघन करते हुए पहचान लिए गए और सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिए गए।
इसी तरह मार्च 2024 में 7,954,000 अकाउंट बैन किए गए, जिसमें से 1,430,000 अकाउंट सक्रिय रूप से बैन किए गए।
कंपनी ने कहा कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर वह सूचना प्रौद्योगिकी (इंटरमीडिएरी गाइजलाइन्स और डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) नियम, 2021 के नियम 4(1)(d) (आईटी नियम, 2021) का पालन करने के लिए धोखाधड़ी और अवैध टेलीमार्केटिंग की सभी रिपोर्टों की ‘सक्रिय रूप से जांच’ कर रहा है।
इसके अलावा व्हाट्सएप ने शिकायतों के आधार पर कई अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया जो किसी न किसी रूप में कानूनी उल्लंघन कर रहे थे, या व्हाट्सऐप के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।
कंपनी ने कहा कि उसे भारत सरकार की शिकायत अपीलीय समिति (GAC) से भी कई अकाउंट्स को बैन करने का आदेश मिला, जिसके बाद कंपनी ने उन्हें बैन कर दिया।
अगर आपको भी इस बात का डर सता रहा है कि कहीं आपका अकाउंट न बैन कर दिया जाए तो डरने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आप व्हाट्सऐप और भारत के आईटी नियमों को फॉलो करते हैं तो आपको इससे कोई समस्या नहीं होने वाली है। आपको नीचे बताई गई कुछ बातों का ध्यान देना होगा…
WhatsApp का कहना है कि यह प्लेटफॉर्म प्राइवेट मैसेजिंग ऐप है। यानी आप जिसे पहले से जानते हैं उनसे ही बातचीत करें। कभी भी आपको कोई ऐसा मैसेज आता है जो संदेहास्पद है तो बिलकुल जवाब न दें। अगर कोई मैसेज करके आपसे पैसे देने का फर्जी वादा करता है, आपको कोई लिंक भेजता है और कहता है कि क्लिक करते ही आपका काम बन जाएगा तो सावधान हो जाइये। ये आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है।
इसके अलावा, अगर आपको किसी अनजाने नंबर से फर्जी वीडियो या वाइस कॉल आती है तो रिसीव करने से बचें। ये फर्जी कालें होती हैं, जो आपको बुरी तरह से परेशान करती हैं। लालच में न पड़ें।
अगर आपको ऐसे कोई मैसेज आते हैं तो व्हाट्सऐप पर ब्लॉक करने और रिपोर्ट करने का ऑप्शन होता है। तुरंत उसपर क्लिक करें और रिपोर्ट कर जानकारी दें। रिपोर्ट करते समय कई तरह की विकल्प के जरिये जानकारी मांगी जाती है, आपको जिस तरह का संदेह लगे, उसे रिपोर्ट में जरूर बताएं।
आप किसी को मैसेज सेंड करने से पहले उसे वेरिफाई कर लें कि क्या वह सही है। उसमें कितनी सच्चाई है। बहकावे या आवेश में आकर बिलकुल मैसेज सेंड या फॉरवर्ड न करें। इसके अलावा भारत के डिजिटल कानूनों का पालन करें और किसी को ऐसी फोटो या वीडियो न भेजें या उसपर बातचीत करें जो आपत्तिजनक हो। अगर आपको कोई भेजता है तो तुरंत रिपोर्ट करें।