facebookmetapixel
₹101 तक जा सकता है SmallCap Stock! हाई से 30% नीचे कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने कहा- मौका हे ग्रेटतेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को मध्य प्रदेश सरकार देगी ₹1 करोड़ का ईनामSEBI New Mutual Fund Rule: निवेश होगा सस्ता, बड़ी AMCs पर बढ़ेगा मार्जिन प्रेशरIOCL, BPCL, HPCL के शेयर 52 वीक हाई पर, अब खरीदने पर होगा फायदा? जानें ब्रोकरेज का नजरियाBharti Airtel Q2 Result: मुनाफा दोगुना होकर ₹8,651 करोड़, ARPU बढ़कर ₹256 पर पहुंचाEdelweiss MF ने लॉन्च किए 2 नए ETFs, ₹5,000 से निवेश शुरू; सेंसेक्स और निफ्टी-50 पर नजरदेव दीपावली पर वाराणसी पहुंचेंगे 10 लाख से ज्यादा पर्यटक, होटलों की बुकिंग फुलDefence PSU Stock: ₹74,500 करोड़ की ऑर्डरबुक, 5 साल में 1300% रिटर्न; ब्रोकरेज ने अब बढ़ाया टारगेट प्राइसभारत बनेगा सौर ऊर्जा मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब, FY28 तक ₹69,000 करोड़ निवेश का अनुमानAngle One AMC ने उतारा देश का पहला स्मार्ट बीटा फंड, ₹1,000 की SIP से शुरू करें निवेश

Upcoming Smartphones in 2025: कमाल के फीचर्स से लैस इन स्मार्टफोन का दिखेगा जलवा, Samsung, Apple, OnePlus और Redmi बढ़ाएंगे कॉम्पिटिशन

नए साल की शुरुआत से ही कई दिग्गज टेक कंपनियां अपने फ्लैगशिप और मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं।

Last Updated- January 01, 2025 | 9:14 AM IST
Upcoming Smartphones in 2025: These smartphones will be equipped with amazing features, Samsung, Apple, OnePlus and Redmi will increase competition कमाल के फीचर्स से लैस इन स्मार्टफोन का दिखेगा जलवा, Samsung, Apple, OnePlus और Redmi बढ़ाएंगे कॉम्पिटिशन

Upcoming Smartphones in 2025: 2025 का साल स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। नए साल की शुरुआत से ही कई दिग्गज टेक कंपनियां अपने फ्लैगशिप और मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं। Samsung, OnePlus, Xiaomi और Apple जैसे बड़े ब्रांड्स कटिंग-ऐज टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड फीचर्स के साथ नए स्मार्टफोन पेश करेंगे। जहां Samsung Galaxy S25 और OnePlus 13 सीरीज दमदार परफॉर्मेंस के साथ मैदान में उतरेंगी, वहीं Apple iPhone 17 AI-संचालित तकनीकों और नई डिजाइन के साथ बाजार में हलचल मचाएंगे। आइए, नजर डालते हैं 2025 में लॉन्च होने वाले इन धमाकेदार स्मार्टफोन्स की खासियत पर…

Samsung Galaxy S25

Samsung Galaxy S24 Ultra smartphone

साउथ कोरिया की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता Samsung की बहुचर्चित Galaxy S25 स्मार्टफोन सीरीज के अगले साल जनवरी में लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है। कंपनी के पुराने ट्रेंड के आधार पर कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Galaxy S25 स्मार्टफोन सीरीज को 22 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है।

सीरीज में तीन मॉडल्स- Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra के शामिल होने की उम्मीद हैं। Galaxy S25 Ultra में क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 एलीट सिस्टम-ऑन-चिप (SoC) दिया जा सकता है। सैमसंग का एंड्रॉइड 15 पर आधारित One UI 7, जो फिलहाल बीटा टेस्टिग में है, Galaxy S25 के साथ लॉन्च होने के लिए तैयार है। साथ ही कैमरा में भी महत्वपूर्ण अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं।

One Plus 13

OnePlus 13

OnePlus 7 जनवरी को एक विंटर लॉन्च इवेंट आयोजित करने के लिए तैयार है, जिसमें कंपनी अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज OnePlus 13 को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन OnePlus 13 और OnePlus 13R को मार्केट में उतारेगी। कंपनी ने पहले ही इन डिवाइसों के डिजाइन और मुख्य स्पेसिफिकेशन अमेज़न (Amazon) पर प्रदर्शित कर दिए हैं।

इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OnePlus 13 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC, IP69 इनग्रेस रेटिंग, 6,000mAh बैटरी, ऑक्सीजनOS 15, क्लियर बर्स्ट फोटोग्राफी और वीगन लेदर फिनिश जैसे फीचर्स होंगे। वहीं, OnePlus 13R में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC, 6,000mAh बैटरी, और ऑक्सीजनOS 15 दिए जाएंगे। OnePlus ने यह भी घोषणा की है कि OnePlus 13 सीरीज गूगल जेमिनी (Google Gemini) के सपोर्ट के साथ लॉन्च होगी।

Also read: Tata Motors’ New EVs: सिंगल चार्ज में 500 KM का सफर करेंगी तय, बढ़ती प्रतिस्पर्धा से निपटने पर कंपनी का फोकस 

Xiaomi Redmi 14C 5G

Xiaomi Redmi 14C 5G

चीनी स्मार्टफोन मेकर श्याओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने आधिकारिक तौर पर Redmi 14C 5G स्मार्टफोन की भारत और चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। यह फोन Redmi Note 14 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद पेश किया जाएगा। ऑफिशियल लैंडिंग पेज के मुताबिक, यह हैंडसेट भारत में 6 जनवरी, 2025 को लॉन्च होगा। यह फोन Redmi 13C 5G का अपग्रेड होगा, जिसे पिछले साल दिसंबर 2024 में देश में लॉन्च किया गया था।

यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित HyperOS पर ऑपरेट हो सकता है। हार्डवेयर की बात करें तो, इसमें Snapdragon 4 Gen 2 SoC चिपसेट के साथ एक पावरफुल 160mAh बैटरी हो सकती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Apple iPhone 17

iphone

अगर Apple अपने पिछले ट्रेंड को दोहराती है तो इस साल के अंत तक Apple iPhone 17 लॉन्च हो सकता है। लीक और अफवाहों की माने तो, कंपनी इस बार iPhone 17 सीरीज में चार मॉडल पेश कर सकती है। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा बटोरने वाला मॉडल iPhone 17 Slim हो सकता है। कंपनी इस सीरीज में AI फीचर्स पर खास फोकस कर सकती है।

First Published - January 1, 2025 | 9:14 AM IST

संबंधित पोस्ट