facebookmetapixel
Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचलबिज़नेस स्टैंडर्ड सीईओ सर्वेक्षण: कॉरपोरेट जगत को नए साल में दमदार वृद्धि की उम्मीद, भू-राजनीतिक जोखिम की चिंताआरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतसरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी, ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर रोक

Twitter ने Microsoft पर लगाया ये बड़ा आरोप, ऑडिट कराने की मांग

Last Updated- May 19, 2023 | 3:30 PM IST
Twitter made this big allegation on Microsoft, demanded an audit
Shutter Stock

ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के एक वकील ने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) पर माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट (ट्विटर) के डेटा का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उसने सूचना प्रौद्योगिकी (IT) की दुनिया की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को एक पत्र लिखकर मामले में ऑडिट कराने की मांग भी की है। यह पत्र मुख्य रूप से ट्विटर द्वारा माइक्रोसॉफ्ट पर उसके ट्वीट के डेटाबेस से जानकारी प्राप्त करने में कथित तौर पर अनियमितताएं बरतने के आरोपों पर केंद्रित है। लेकिन, इससे आगे चलकर डेटा के दुरुपयोग को लेकर दोनों कंपनियों में विवाद बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

मस्क ने इससे पहले एक ट्वीट में माइक्रोसॉफ्ट और उसकी साझेदार ओपन-एआई (OpenAI) पर चैट-जीपीटी (ChatGPT) जैसी कृत्रिम बुद्धिमता (AI) आधारित उन्नत तकनीक विकसित करने में ट्विटर के डेटा का ‘अवैध’ रूप से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।

अप्रैल में किए गए इस ट्वीट में मस्क ने कहा था, ‘मुकदमे का समय।’ मस्क के वकील एलेक्स स्पिरो के दस्तखत वाला पत्र भी इसी आरोप के इर्द-गिर्द केंद्रित है। इसमें कहा गया है कि ट्विटर के साथ माइक्रोसॉफ्ट का समझौता कंपनी को मााइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट के डेटा का ‘स्वीकृत मात्रा से अधिक या अनुपयुक्त इस्तेमाल करने’ से प्रतिबंधित करता है।

स्पिरो ने लिखा है कि इन प्रतिबंधों के बावजूद माइक्रोसॉफ्ट ने अकेले वर्ष 2022 में ही ट्विटर के 26 अरब से अधिक ट्वीट को हासिल किया था। उन्होंने आंकड़े की पुष्टि के लिए कोई संदर्भ नहीं दिया है। पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट को ट्विटर को उसके डेटा के संभावित इस्तेमाल के बारे में सूचित करना था, लेकिन कंपनी ट्विटर के डेटाबेस से सूचनाएं एकत्रित करने वाले अपने आठ में से छह एप्लीकेशन के मामले में ऐसा करने में नाकाम रही।

Also Read: WhatsApp Chat Lock: नहीं पढ़ सकेगा कोई आपकी पर्सनल WhatsApp चैट, कंपनी ने रोलआउट किया धांसू फीचर

पत्र में यह भी कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट के कम से कम एक एप्लीकेशन ने कई वर्चुअल माध्यमों को ट्विटर के डेटा की आपूर्ति की, जो दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते का उल्लंघन है। साइट का इशारा ‘सरकारी संस्थाओं या एजेंसियों’ की तरफ माना जा रहा है।

इस बीच, माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता फ्रैंक शाव ने एक बयान जारी कर कहा कि कंपनी पत्र में उठाए गए मुद्दों की समीक्षा करेगी और इसके बाद आरोपों पर ‘उचित प्रतिक्रिया’ देगी। शाव ने कहा कि ‘हम ट्विटर के साथ अपनी लंबी साझेदारी को बरकरार रखने की उम्मीद करते हैं।’ उन्होंने बयान में पत्र में लगाए गए आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

First Published - May 19, 2023 | 3:26 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट