facebookmetapixel
भारत-अमेरिका व्यापार करार का असर बाकी, बाजार में तेजी के लिए निवेशक कर रहे हैं इंतजारअक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश निचले स्तर पर आया, SIP और गोल्ड ईटीएफ ने बाजार में स्थिरता कायम रखीEditorial: युक्तिसंगत हों टोल दरें, नीति आयोग करेगा नई प्रणाली का खाका तैयार‘हम तो ऐसे ही हैं’ के रवैये वाले भारत को समझना: जटिल, जिज्ञासु और मनमोहकअमेरिकी चोट के बीच मजबूती से टिका है भारतीय निर्यात, शुरुआती आंकड़े दे रहे गवाहीBihar Exit Polls of Poll: NDA को बंपर बहुमत, पढ़ें- किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमानBihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्सStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफर

टीम्स, आउटलुक हुए डाउन

Last Updated- January 25, 2023 | 10:58 PM IST
Microsoft Outage

टीम्स, आउटलुक और एजर सहित माइक्रोसॉफ्ट की कई सेवाएं बुधवार को डाउन हो गईं। रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी कि हजारों उपयोगकर्ता वेबसाइट की कई सेवाओं का उपयोग नहीं कर पा रहे थे।

सेवाओं में रुकावट के बारे में जानकारी रखने वाली आउटेड ट्रैकिंग वेबसाइट ‘डाउनडिटेक्टर’ के अनुसार, भारत में उपयोगकर्ताओं द्वारा माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के साथ 3,900 से अधिक रिपोर्ट की गई।

इसके जवाब में माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि वह आउटेज की जांच कर रही थी। एक उपयोगकर्ता ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में एक मैसेज दिखाई दे रहा था, जिसमें लिखा था कि कुछ गड़बड़ी पाई गई है और वह ठीक की जा रही है।

आउटेज की खबरों के बीच माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर हैजटैग के साथ माइक्रोसॉफ्टटीम्स और आउटलुक  जैसे कई पोस्टों की बाढ़ आ गई।

अन्य टेक दिग्गजों की तरह, माइक्रोसॉफ्ट अपनी सभी सेवाओं को अपने एजर क्लाउड पर होस्ट करता है। रिपोर्ट के मुताबिक, एजर क्लाउड में कुछ गड़बड़ी आ गई जिसके बाद माइक्रोसॉफ्ट की कई अन्य सेवाएं भी ऑफलाइन हो गईं।

साथ ही, दुनिया भर के कई उपयोगकर्ताओं के लिए गिटहब सोशल कोडिंग भी डाउन चल रही है। कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है कि इस बड़े पैमाने पर माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का कारण क्या है।

हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आउटेज दुनियाभर में देखने को मिली है।

रॉयटर्स ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट ने इस बात पर कोई जानकारी नहीं दी कि कितने उपयोगकर्ता आउटेज से प्रभावित हुए हैं। लेकिन, डाउनडिटेक्टर के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 3900 से अधिक और जापान में 900 से अधिक  ऐसे मामले आए। आउटेज रिपोर्ट ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात में भी बढ़ी है।

डाउनडिटेक्टर साइट अपने प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ता द्वारा सबमिट की गई गड़बडि़यों सहित मूल स्रोत से स्थिति की रिपोर्ट को जोड़कर आउटेज को ट्रैक करती है।

First Published - January 25, 2023 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट