facebookmetapixel
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिएनए साल में मनी मैनेजमेंट के 6 दमदार टिप्स, जेब में हमेशा रहेंगे पैसेMarket This Week: सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े, निवेशकों की वेल्थ ₹6 लाख करोड़ बढ़ी; ऑटो-मेटल स्टॉक्स चमकेITC Share Price: दो दिन में 15% लुढ़का, अब ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड; आगे क्या करें निवेशक ?8th Pay Commission, EPF, टैक्स से लेकर बैंकिंग तक: 2026 में आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है?Mirae Asset की पैसा 4 गुना करने वाली स्कीम, मंथली ₹10,000 की SIP से 10 साल में बना ₹30 लाख का फंड32% रिटर्न देने को तैयार ये Media Stock, ब्रोकरेज ने कहा- कंसोलिडेशन का फेस पूरा; अब भरेगा उड़ानFASTag यूजर्स को बड़ी राहत: 1 फरवरी से कारों के लिए KYV की झंझट खत्म, NHAI का बड़ा फैसलासफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़का

सुस्ती की मार, कारों पर छूट की भरमार; दिसंबर में डीलरों की स्टॉक क्लियरेंस ऑफर्स ने बनाए नए रिकॉर्ड

खुदरा विक्रेताओं का कहना है​ कि उनके पास करीब 65 दिनों की बिक्री के लायक स्टॉक मौजूद है। यही कारण है कि दिसंबर में यात्री वाहनों पर छूट 3.7 लाख रुपये तक पहुंच गई।

Last Updated- December 11, 2024 | 10:24 PM IST
Slowdown hits, lots of discounts on cars; Dealers' stock clearance offers set new records in December सुस्ती की मार, कारों पर छूट की भरमार; दिसंबर में डीलरों की स्टॉक क्लियरेंस ऑफर्स ने बनाए नए रिकॉर्ड

यात्री वाहनों की बिक्री में त्योहारी तेजी के बाद आई सुस्ती के मद्देनजर ग्राहकों को आक​र्षित करने के लिए तमाम तरह की छूट दी जा रही है। वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने दावा किया है कि यात्री वाहनों पर अब तक की सर्वा​धिक छूट दी जा रही है।

फाडा ने कहा कि त्योहारी माह अक्टूबर के बाद यात्री वाहन श्रेणी में खरीद धारणा कमजोर पड़ने के कारण खुदरा बिक्री में 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में डीलरों और कंपनियों को अतिरिक्त स्टॉक खपाने के लिए भारी छूट देनी पड़ रही है। खुदरा विक्रेताओं का कहना है​ कि उनके पास करीब 65 दिनों की बिक्री के लायक स्टॉक मौजूद है। यही कारण है कि दिसंबर में यात्री वाहनों पर छूट 3.7 लाख रुपये तक पहुंच गई।

वाहन विनिर्माताओं ने जनवरी 2025 से कीमत बढ़ाने की घोषणा की है। आम तौर पर लोग कीमत बढ़ने की बात सुनकर जल्दी खरीदारी करने पहुंच जाते हैं। मगर बिक्री रफ्तार मंद पड़ने के कारण भारी छूट की पेशकश अब तक की जा रही है। इन दिनों शादी-ब्याह का सीजन होने के बावजूद नवंबर में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री एक साल पहले की समान अव​धि के मुकाबले 14 फीसदी घट गई। इसके विपरीत पिछले साल त्योहारों के बाद की अव​धि (अक्टूबर से नवंबर) में कारों की बिक्री 2.6 फीसदी बढ़ी थी और छूट का दायरा 2 लाख रुपये से 2.5 लाख रुपये के बीच रहा था।

फाडा के अध्यक्ष सीएस विघ्नेश्वर के अनुसार, फिलहाल डीलरों के पास 65 से 68 दिनों की बिक्री के लिए स्टॉक मौजूद है। अनबिके वाहनों की कुल संख्या करीब 6,50,000 है जो सामान्य स्तर के मुकाबले तीन गुना अ​धिक है।

विघ्नेश्वर ने कहा, ‘फिलहाल ग्राहकों को दी जा रही छूट सर्वकालिक ऊंचाई पर है।’ उन्होंने कहा, ‘खरीदार भी दिसंबर में मिलने वाली छूट का फायदा उठाने के खरीदारी में देरी कर रहे हैं। ऐसी पेशकश खरीदारों को आकर्षित जरूर करते हैं, मगर इन्हें लंबे समय तक बनाए रखना विनिर्माताओं और डीलरों के लिए संभव नहीं होता।’

टाटा मोटर्स अपने 2023 प्री-फेसलिफ्ट सफारी और हैरियर मॉडलों पर 3.7 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। अल्ट्रोज पेट्रोल रेसर पर 75,000 रुपये की छूट दी जा रही है, जबकि अल्ट्रोज पेट्रोल, डीजल एवं सीएनजी मॉडल के अन्य चुनिंदा वेरिएंट पर 55,000 रुपये तक की बचत हो रही है।

महिंद्रा थार 4डब्ल्यूडी पेट्रोल एवं डीजल- अर्थ एडिशन मॉडल पर 3.06 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें 2.75 लाख रुपये की छूट एवं कॉरपोरेट लाभ शामिल हैं।

थार 2डब्ल्यूडी पेट्रोल एलएक्स पी एटी बीएस6.2 जैसे अन्य मॉडल 1.31 लाख रुपये की छूट और स्कॉर्पियो क्लासिक एस 1.45 लाख रुपये की बचत के साथ उपलब्ध हैं। एक्सयूवी 300 डब्ल्यू8 डीएस के खरीदार 1.79 लाख रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं, जिसमें 1.25 लाख रुपये की नकद छूट शामिल है। इसी प्रकार बोलेरो नियो एन10 एवं एन10 ऑप्ट वेरिएंट 1.49 लाख रुपये की छूट के साथ उपलब्ध हैं, जिसमें नकद लाभ एवं एक्सचेंज ऑफर शामिल हैं।

टोयोटा की फॉर्च्यूनर लीजेंडर पर कुल 2.25 लाख रुपये के फायदे मिल रहे हैं, जिसमें 75,000 रुपये की नकद छूट एवं लॉयल्टी बोनस शामिल हैं। इसी प्रकार इनोवा क्रिस्टा पर 1.5 लाख रुपये की नकद छूट मिल रही है। मारुति सुजूकी जिम्नी अल्फा पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है जबकि ग्रैंड विटारा अल्फा पर 1.03 लाख रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं जिसमें 52,699 रुपये की कीमत वाली डॉमिनियन किट शामिल है। एक्सएल6 जेटा और सियाज अल्फा मॉडल पर भी 80,000 रुपये की छूट उपलब्ध है।

किया सेल्टोस पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये की कॉरपोरेट छूट जैसे लाभ दिए जा रहे हैं। कैरेंस पर 15,000 रुपये की कॉरपोरेट छूट और सोनेट पर 15,000 रुपये तक का कॉरपोरेट लाभ मिल रहा है।

First Published - December 11, 2024 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट