एमटेक ऑटो समूह की इकाई जेएमटी ऑटो के लेनदारों ने वाहन कलपुर्जा विनिर्माण कंपनी के कायापलट के लिए रामकृष्ण फोर्जिंग्स की समाधान योजना को मंजूरी दी है।
जेएमटी ऑटो दिवालिया संहिता के तहत कार्यवाही का सामना कर रही है और इसकी समाधान योजना को नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मंजूरी की दरकार होगी।
बीएसई में सूचीबद्ध जेएमटी ऑटो ने एक्सचेंज को भेजी सूचना में कहा कि आईबीसी की शर्तों के मुताबिक दो समाधान योजनाओं पर 19 नवंबर, 2022 को ई-वोटिंग हुई। ई-वोटिंग 16 जनवरी, 2023 को पूरी हुई।
रामकृष्ण फोर्जिंग्सि की योजना को 84.61 फीसदी लेनदारों ने मंजूरी दी, जो लेनदारों की समिति के सदस्य हैं। जेएमटी ऑटो ने समाधान योजना की विस्तृत जानकारी का खुलासा नहीं किया।
1981 में स्थापित कोलकाता की रामकृष्ण फोर्जिंग्स का सितंबर 2022 में समाप्त छह महीने में एकीकृत राजस्व व शुद्ध लाभ क्रमश: 1,523.7 करोड़ रुपये व 118.6 करोड़ रुपये था। जेएमटी ऑटो के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल समाधान योजना की मंजूरी के लिए एनसीएलटी में आवेदन करने की प्रक्रिया में हैं।
जेएमटी ऑटो आठ संयंत्र भारत में हैं। उसके वित्तीय लेनदार हैं ऐक्सिस बैंक (स्वीकार्य दावा 76.93 करोड़ रुपये), आईडीबीआई बैंक (58.12 करोड़ रुपये), भारतीय स्टेट बैंक (25.9 करोड़ रुपये)।