टेक-ऑटो

अब Reels एडिट करना होगा और आसान, Meta Edits में आए 150 नए फॉन्ट्स और नए फीचर्स

मेटा ने Edits ऐप में ऐसा बड़ा अपडेट दिया है, जिसमें Instagram ड्राफ्ट सेव से लेकर नए ऑडियो-वीडियो टूल्स और 150 फॉन्ट्स तक कई फीचर्स शामिल हैं।

Published by
श्वेता कुमारी   
Last Updated- August 01, 2025 | 3:21 PM IST

मेटा ने अपनी वीडियो एडिटिंग ऐप Edits में बड़ा अपडेट जारी किया है, जिससे Reels बनाने का अनुभव और आसान और बेहतर हो गया है। इस अपडेट में कई नए टूल्स जोड़े गए हैं, जैसे– Instagram पर सीधे वीडियो ड्राफ्ट सेव करने का विकल्प, ऑडियो एक्सटेंशन, रियल-टाइम प्रीव्यू और साइलेंस-कटिंग टूल।

मेटा के Edits ऐप में नए फीचर्स

Instagram पर ड्राफ्ट सेव करना

अब यूज़र्स अपने एडिट किए गए वीडियो को सीधे इंस्टाग्राम पर ड्राफ्ट के रूप में सेव कर सकेंगे। इससे अधूरे कंटेंट को अलग-अलग डिवाइस और सेशंस पर आसानी से एडिट और पोस्ट करना संभव होगा।

लंबे ऑडियो का इस्तेमाल

क्रिएटर्स अब वीडियो टाइमलाइन से ज्यादा लंबा ऑडियो जोड़ पाएंगे। यानी इंट्रो, आउट्रो या ट्रांजिशन को आसानी से एडजस्ट किया जा सकेगा।

साइलेंस-कटिंग टूल

यह टूल अपने आप वीडियो से खाली जगह या साइलेंट हिस्सों को हटा देता है, जिससे वीडियो और भी स्मूद और एंगेजिंग बनता है।

लोकल फाइल से ऑडियो इम्पोर्ट

अब सिर्फ इन-ऐप साउंड्स ही नहीं, बल्कि अपने डिवाइस से भी ऑडियो अपलोड करके वीडियो में जोड़ा जा सकता है।

स्वाइप नेविगेशन

एडिटिंग प्रोसेस को आसान बनाने के लिए अब Reels, ऑडियो क्लिप्स और कलेक्शंस के बीच स्वाइप करके आसानी से नेविगेट किया जा सकता है।

रियल-टाइम क्लिप प्रीव्यू

एडिटिंग के दौरान लाइव प्रीव्यू देखने का ऑप्शन मिलेगा, जिससे ट्रांजिशन और इफेक्ट्स को तुरंत एडजस्ट किया जा सकेगा।

150 नए फोंट्स

इस अपडेट में 150 नए फॉन्ट स्टाइल्स भी शामिल किए गए हैं, जिससे टेक्स्ट ओवरले और स्टोरीटेलिंग को और ज्यादा क्रिएटिव बनाया जा सकेगा।

First Published : August 1, 2025 | 3:21 PM IST