Apple Let Loose Event: टेक दिग्गज ऐपल (Apple) ने अपने अपकमिंग इवेंट का ऐलान कर दिया है। यूजर्स काफी समय से कंपनी के अपकमिंग इवेंट का इंतजार कर रहे थे। iPhone मेकर ने इवेंट की तारीख और समय का भी ऐलान कर दिया है। Apple का ‘Let Loose’ इवेंट 7 मई को होगा। ये इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा। इवेंट वर्चुअल होगा, जिसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। iPads इस इवेंट का केंद्रबिंदु होगा।
Apple ने अभी इस इवेंट के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। मगर कंपनी के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने अपने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर एक टीजर शेयर किया है। टीजर से साफ हो गया है कि ब्रांड इस इवेंट में iPad और Apple Pencil लॉन्च कर सकता है। ऐपल इनोवेटिव फीचर्स (innovative features) और नए डिजाइनों को पेश करने के लिए तैयारी कर रहा है जो iPad यूजर्स के अनुभव को बदल सकते हैं।
Also read: सेमीकंडक्टर बनाने को स्वदेश लौटेंगे हजारों इंजीनियर
ऐपल ने लंबे समय से iPad और iPad Pro के नए मॉडल्स को लॉन्च नहीं किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में इनके नए मॉडल देखने को मिल सकते हैं। कयास लगाए जा रहे है कि कंपनी इस बार भी iPad Pro को दो स्क्रीन साइज 11-इंच और 13-इंच में लॉन्च कर सकती हैं। अफवाह यह भी है कि इसमें एडवांस OLED डिस्प्ले भी दिया जा सकता है जो कि iPhones में उपयोग किए जाने वाले डिस्प्ले के समान हैं। इसके साथ ही, कंपनी Apple iPad Air लाइन-अप को भी अपडेट कर सकती है।
Apple Let Loose इवेंट के टीजर में एक पेंसिल भी दिख रही है। यह संकेत देती है कि कंपनी Apple Pencil का 3rd Gen लॉन्च कर सकती हैं।