प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन कंपनी ह्युंडै मोटर कंपनी ने साल 2030 के लिए अपने महत्वाकांक्षी विकास कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। इस आधार पर तब तक उसकी 55.5 लाख की वैश्विक बिक्री में लगभग 60 प्रतिशत हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की होगी। कंपनी स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला का इस्तेमाल करते हुए खास तौर पर स्थानीय चालकों के लिए डिजाइन किया गया पहला ईवी पेश करेगी।
कंपनी ने कहा कि वह साल 2030 तक 55.5 लाख वैश्विक वाहन बिक्री हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इस रफ्तार से चलते हुए कुल बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत होने की उम्मीद है, जो बढ़कर 33 लाख तक पहुंच जाएगी। उत्तरी अमेरिका, यूरोप और कोरिया में खासा इजाफा होने का अनुमान है। भारत भी साल 2030 तक 12 लाख वाहनों को जोड़ने की वैश्विक क्षमता विस्तार की योजनाओं में शामिल है, जिनमें से लगभग 2,50,000 वाहन पुणे के बहु-मॉडल वाले निर्यात केंद्र से निकलेंगे।
ह्युंडै मोटर कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्य अधिकारी जोसे मुनोज ने कहा, ‘अभूतपूर्व बदलाव का सामना रहे उद्योग में ह्युंडै अपने आकर्षक उत्पादों, विनिर्माण की मजबूती, तकनीकी नेतृत्व, उत्कृष्ट डीलर भागीदारों और वैश्विक स्तर के बेजोड़ संयोजन के जरिये कामयाबी हासिल करने के मामले में अद्वितीय स्थिति में है।’
वह कोरिया के बाहर न्यूयॉर्क में आयोजित कंपनी के पहले सीईओ इन्वेस्टर डे को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम निवेशकों और हितधारकों को कंपनी की मध्य से दीर्घकालिक रणनीति से अवगत कराने वाले मंच के रूप में कार्य करता है। इसमें क्रांतिकारी मॉडलों के विस्तार, विनिर्माण उत्कृष्टता और तकनीकी नवाचार के प्रति इसकी प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया।
कंपनी 2030 तक अपनी हाइब्रिड श्रृंखला का विस्तार 18 से ज्यादा मॉडलों तक करेगी। इनमें साल 2026 से शुरू होने वाले जेनेसिस हाइब्रिड मॉडल भी शामिल हैं। पूरी तरह से नई ह्युंडै पैलिसेड हाइब्रिड अगली पीढ़ी की टीएमईडी-2 तकनीक का भी प्रदर्शन करेगी, जो बेहतर प्रदर्शन और किफायती ईंधन क्षमता पेश करती है।
उन्होंने कहा, ‘हम सभी श्रेणियों में ईवी का व्यापक पोर्टफोलियो उपलब्ध करा रहे हैं, प्रमुख बाजारों में उत्पादन को स्थानीय रूप दे रहे हैं और सॉफ्टवेयर विशिष्ट वाहनों से लेकर अगली पीढ़ी की बैटरियों तक की अग्रणी तकनीकों का लाभ उठा रहे हैं। तेजी से अपनाने की हमारी क्षमता, ह्युंडै मोटर समूह के 50 से अधिक सहयोगियों की ताकत तथा ग्राहकों के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता के साथ मिलकर हमें अपने हितधारकों के लिए जबरदस्त अहमियत का इस्तेमाल कायम रखने में सक्षम बनाएगी। ह्युंडै के साथ जुड़ने का यह शानदार वक्त है।’
कंपनी ने कहा कि भारत को देश का पहला ऐसा ईवी प्राप्त होगा, जिसे विशेष रूप से स्थानीय ड्राइवरों के लिए डिजाइन किया गया है और साथ ही बाजार को स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला से भी फायदा होगा।
ह्युंडै मोटर उद्योग के सबसे बड़े क्षेत्रों में से एक को लक्ष्य बनाते हुए साल 2030 से पहले उत्तरी अमेरिका में अपना पहला मध्य आकार वाला पिकअप ट्रक पेश करेगी। साल 2021 में सांता क्रूज पेश करने के बाद से कंपनी ने मूल्यवान अनुभव और ब्रांड की पैठ हासिल की है। इससे वह अमेरिकी बाजार के केंद्र में अपनी पहुंच का विस्तार करने के मामले में दमदार स्थिति में है। ह्युंडै मोटर की ईवी की रणनीति में खास बाजारों के लिए डिजाइन किए गए क्षेत्रीय रूप से मुफीद वाहन शामिल हैं।