टेक-ऑटो

2025-26 की दूसरी छमाही में 21 प्रतिशत तक होगी क्षमता वृद्धि: Hyundai Motor

दक्षिण कोरिया की कार विनिर्माता ने अप्रैल में कहा था कि वह इस दशक के आ​खिर तक भारतीय बाजार में पांच ईवी (EV) पेश करेगी।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- June 16, 2024 | 10:00 PM IST

ह्युंडै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में महाराष्ट्र के तालेगांव में अपने नए संयंत्र की आंशिक रूप से शुरुआत करने की योजना बना रही है।

इससे देश की दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी की कुल विनिर्माण क्षमता 21 प्रतिशत बढ़कर 9,94,000 वाहन प्रति वर्ष हो जाएगी। कंपनी ने आईपीओ के अपने मसौदा दस्तावेज (DRHP) में यह जानकारी दी है।

इसके अलावा कंपनी ने कहा कि वह भारत में कुल चार इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पेश करने की योजना बना रही है, हालांकि उसने इसके लिए किसी समयसीमा का खुलासा नहीं किया। कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में पेश होने वाली क्रेटा ईवी इन चार ईवी में से पहली होगी।

दक्षिण कोरिया की कार विनिर्माता ने अप्रैल में कहा था कि वह इस दशक के आ​खिर तक भारतीय बाजार में पांच ईवी (EV) पेश करेगी। कंपनी ने अपने डीआरएचपी में कहा ‘हम चेन्नई विनिर्माण संयंत्र को अपने ईवी और एसयूवी (स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल) उत्पादन के हब के रूप में विकसित करने की योजना बना रहे हैं।

इसके अलावा तलेगांव विनिर्माण संयंत्र को जोड़ने से, जहां वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में आंशिक रूप से वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है, हम उत्पादन की मात्रा बढ़ाने और घरेलू बाजार में बढ़ती मांग के अनुरूप अपनी आपूर्ति क्षमताओं को संतुलित करने के लिए बड़े स्तर की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के वास्ते अपनी विनिर्माण क्षमता का विस्तार कर रहे हैं।’ 31 मार्च तक चेन्नई संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 8,24,000 वाहन थी।

कंपनी ने कहा ‘हमें उम्मीद है कि चेन्नई और तलेगांव संयंत्रों में हमारी वार्षिक उत्पादन क्षमता संयुक्त रूप से बढ़कर 9,94,000 हो जाएगी, जब तलेगांव संयंत्र आंशिक रूप से काम करने लगेगा और यह संयंत्र पूरी तरह चालू होने पर उत्पादन क्षमता 10,74,000 हो जाएगी।’

First Published : June 16, 2024 | 10:00 PM IST