टेक-ऑटो

सरकार ने लॉन्च किया OTT प्लेटफॉर्म Waves, Netflix और Amazon Prime की बढ़ेगी टेंशन

‘WAVES’ प्लेटफॉर्म हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु, तमिल, गुजराती, पंजाबी और असमिया सहित 12+ भाषाओं में कंटेंट प्रदान करेगा।

Published by
अंशु   
Last Updated- November 21, 2024 | 7:50 PM IST

Prasar Bharati launches its own OTT platform Waves: भारत की पब्लिक ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती ने गुरुवार को अपना नया ओवर-द-टॉप (OTT) स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘Waves’ लॉन्च किया। डिजिटल स्ट्रीमिंग की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए प्रसार भारती ने पूरे भारत में दर्शकों को विभिन्न प्रकार का कंटेंट प्रदान करने के लिए इस ओटीटी ऐप को डिजाइन किया गया है। यह ऐप एंड्रॉयड और iOS पर उपलब्ध है और इसे “Waves – फैमिली एंटरटेनमेंट की नई लहर” टैगलाइन के साथ पेश किया गया है। सरकारी ओटीटी प्लेटफॉर्म से नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो की टेंशन बढ़ सकती है।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के उद्घाटन समारोह में लॉन्च किया। उन्होंने इसे भारतीय मनोरंजन उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण बताया।

क्या-क्या मिलेगा Waves पर?

‘WAVES’ प्लेटफॉर्म हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु, तमिल, गुजराती, पंजाबी और असमिया सहित 12+ भाषाओं में कंटेंट प्रदान करेगा। इसमें 10+ श्रेणियों में इंफोटेनमेंट कंटेंट होगा।

  • वीडियो ऑन डिमांड
  • फ्री-टू-प्ले गेमिंग
  • रेडियो स्ट्रीमिंग
  • लाइव टीवी स्ट्रीमिंग
  • 65 लाइव चैनल
  • वीडियो और गेमिंग कंटेंट के लिए कई ‘ऐप इन ऐप’ इंटीग्रेशन
  • ई-कॉमर्स शॉपिंग के लिए ONDC समर्थित प्लेटफॉर्म

प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने कहा, “…प्रसार भारती ओटीटी ऐप ‘Waves’ अब एंड्रॉइड और iOS पर लाइव है। इसमें मनोरंजक फिल्मों के साथ-साथ समाचार चैनल भी उपलब्ध होंगे। बच्चों के लिए कई तरह के गेम्स हैं। पहली बार हमने OTT ऐप में शॉपिंग फीचर जोड़ा है। हजारों फिल्में और दूरदर्शन के सभी आर्काइव्स भी इस ऐप पर उपलब्ध हैं। यह सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए एक वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म है।”

Waves कहां से डाउनलोड करें?

Waves ऐप को Android के लिए गूगल प्ले स्टोर और iOS के लिए ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन के आधार पर कंटेंट दिखाया जाएगा। हालांकि, सब्सक्रिप्शन के लिए पेमेंट ऐप के अंदर नहीं किया जा सकता। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट (Waves.pb) पर जाकर पेमेंट करना होगा।

First Published : November 21, 2024 | 7:50 PM IST