facebookmetapixel
शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट

iOS 18 में मिलेगा डिलीट हुई फोटो और वीडियो वापस लाने वाला फीचर!

जब भी कोई डिवाइस iOS 18, iPadOS 18 या macOS Sequoia पर अपडेट होगा, तो ये फीचर अपने आप ढूंढने योग्य फाइल्स को स्कैन कर लेगा।

Last Updated- July 16, 2024 | 6:10 PM IST
Apple iPhone software update

आने वाले iOS 18 अपडेट में Apple फोटो ऐप में एक नया “रिकवर्ड” (Recovered) फोटो एलबम फीचर जोड़ने जा रहा है। 9To5Mac की रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने iOS 18 के बीटा वर्जन में इस नए फीचर को शामिल करना शुरू कर दिया है।

ये फीचर यूजर्स को उनके फोन की स्टोरेज में पहले डिलीट हो चुके या खराब हो चुके फोटोज को देखने और वापस लाने में मदद करेगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये “रिकवर्ड” एलबम सिर्फ उन्हीं iPhones, iPads और Macs पर फोटो ऐप में मिलेगा जो iOS 18, iPadOS 18 और macOS Sequoia अपडेट के लिए एलिजिबल हैं।

जिन डिवाइस में नया फोटो एलबम फीचर पहले से है। उनमें ये फीचर पहले डिलीट या खराब हुई फोटो और वीडियो को ढूंढ सकता है। ये फोटो और वीडियो नये “रिकवर्ड” एलबम में दिखाई देंगे। ये एलबम पहले से मौजूद “हाल ही में डिलीट किया गया” (Recently Deleted) सेक्शन के साथ होगा।

रिपोर्ट के अनुसार, जब भी कोई डिवाइस iOS 18, iPadOS 18 या macOS Sequoia पर अपडेट होगा, तो ये फीचर अपने आप ढूंढने योग्य फाइल्स को स्कैन कर लेगा। साथ ही, “रिकवर्ड” एलबम सिर्फ तभी दिखाई देगा जब डिवाइस में कोई खोई या खराब फाइल मौजूद हो। बताया जा रहा है कि, Apple iOS 17.5 में आए एक बग को ठीक करने के लिए ये फीचर लाया है। उस बग की वजह से iPhones में डिलीट की गई फोटो और वीडियो वापस आ जाती थीं।

इस साल की शुरुआत में, कई iPhone यूजर्स ने बताया कि उनके फोन को iOS 17.5 में अपडेट करने के बाद, डिलीट की गई तस्वीरें उनकी गैलरी में फिर से दिखाई देने लगीं। Apple ने बाद में आधिकारिक रूप से इस समस्या को ठीक करने के लिए iOS 17.5.1 सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया। Apple ने कहा कि यह एक “दुर्लभ समस्या” थी जो कुछ डिलीट की गई तस्वीरों के डेटाबेस में खराबी के कारण हुई थी, जिससे वे फ़ोटो लाइब्रेरी में फिर से दिखाई देने लगीं।

First Published - July 16, 2024 | 6:10 PM IST

संबंधित पोस्ट