इलेक्ट्रिक वाहनों की अपनी रेंज को आगे बढ़ाते हुए कोरियाई कार कंपनी ह्युंडै ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी IONIQ 5 भारत में उतार दी। कोना के बाद ह्युंडै इंडिया की यह दूसरी एसयूवी है, जो पूरी तरह इलेक्ट्रिक है यानी बैटरी पर ही चलती है।
ऑटो एक्सपो में पेश की गई आयोनिक-5 की कीमत 44,99,500 रुपये रखी गई है। मगर यह कीमत शुरुआती 500 खरीदारों के लिए ही है। बाद में इसमें बदलाव हो सकता है। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।
आयोनिक-5 में 72.6 किलोवाट आवर क्षमता वाली बैटरी है, जिसे अल्ट्राफास्ट चार्जिंग के जरिये केवल 18 मिनट में 10 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर यह एसयूवी 631 किलोमीटर तक चल सकती है। सबसे खास बात यह है कि इसकी बैटरी में मौजूद चार्ज से लैपटॉप, ई स्कूटर जैसे उपकरण भी चार्ज कर चलाए जा सकते हैं।
ह्युंडै इंडिया के प्रबंध निदेशक उनसू किम ने कहा कि आयोनिक-5 पर्यावरण का ध्यान रखते हुए प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी की दिशा में ह्युंडै इंडिया के कमिटमेंट की प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह ह्युंडै के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफार्म पर बनी पहली पेशकश है।
उनसू ने बताया कि पर्यावरण का ध्यान रखते हुए इस एसयूवी में कई बायो कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें कई जगहों पर रेपसीड फ्लावर और कॉर्न से बना हुआ बायो पेंट लगाया गया है। इसका फैब्रिक प्लास्टिक की बेकार बोतलों से मिलाकर बनाया गया है। कारपेट के फैब्रिक में गन्ने और कॉर्न के हिस्से शामिल हैं।