Arun Srinivas को सेल्स एंड मार्केटिंग में 30 वर्षों का अनुभव है।
Arun Srinivas appointment: मेटा ने अरुण श्रीनिवास को भारत में कंपनी का नया मैनेजिंग डायरेक्टर और बिजनेस हेड नियुक्त किया गया है। वह भारत में मेटा के सभी बिजनेस ऑपरेशंस और स्ट्रैटजी की अगुवाई करेंगे। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। वे यह पद 1 जुलाई 2025 से औपचारिक रूप से संभालेंगे और अपनी रिपोर्टिंग संध्या देवनाथन, वाइस प्रेसिडेंट (भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया), को करना जारी रखेंगे। यह नियुक्ति संध्या देवनाथन की एक्सपेंडेड रोल के बाद आई है, जिसमें अब वे भारत के साथ-साथ दक्षिण-पूर्व एशिया का भी नेतृत्व कर रही हैं।
श्रीनिवास अपने नए रोल में मेटा के बिजनेस, इनोवेशन और रेवेन्यू प्राथमिकताओं को भारत में पार्टनर्स और ग्राहकों की बेहतर सेवाएं देने पर फोकस करेंगे। उनका कार्यक्षेत्र भारत में मेटा के लॉन्ग टर्म ग्रोथ को रफ्तार देने और विज्ञापनदाताओं, डेवलपर्स और अन्य प्रमुख इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स के साथ स्ट्रैटजिक साझेदारी को मजबूत करना होगा।
यह भी पढ़ें…Amitabh Kant ने G20 शेरपा पद से दिया इस्तीफा, 45 साल की सरकारी सेवा का समापन
अरुण श्रीनिवास फिलहाल Meta India में विज्ञापन कारोबार के निदेशक और प्रमुख हैं। इस भूमिका में उन्होंने बड़े विज्ञापनदाताओं और एजेंसियों के साथ कंपनी की साझेदारी को नेतृत्व दिया है। वे 2020 में मेटा से जुड़े थे, और तब से उन्होंने AI, रील्स और मैसेजिंग जैसे प्रमुख रेवेन्यू सोर्सेस को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।
श्रीनिवास को सेल्स एंड मार्केटिंग के क्षेत्र में करीब 30 वर्षों का अनुभव है। वे इससे पहले हिंदुस्तान यूनिलीवर, रीबॉक, ओला और वेस्टब्रिज कैपिटल जैसी अग्रणी कंपनियों में वरिष्ठ नेतृत्व भूमिकाएं निभा चुके हैं। उनके पास ब्रांड बिल्डिंग, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और विकास-उन्मुख रणनीतियों का समृद्ध अनुभव है।
संध्या देवनाथन ने इस नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा, “भारत निरंतर इकॉनमिक ग्रोथ और इनोवेशन का केंद्र बना हुआ है। ऐसे में अरुण जैसे नेतृत्वकर्ता के हाथों में मेटा इंडिया की कमान होना बेहद उत्साहजनक है। मेटा भारत में AI एडॉप्शन, व्हाट्सएप और रील्स जैसे क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। अरुण की टीम बनाने की क्षमता, प्रोडक्ट इनोवेशन में अनुभव और मज़बूत साझेदारी की समझ उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए आदर्श बनाती है। वे मेरे साथ मिलकर भारत में मेटा के कारोबार को और विस्तार देने का कार्य करेंगे।”