टेक-ऑटो

Apple और Meta कर रही चर्चा, नए iPhones में जेनरेटिव एआई सिस्टम के इंटीग्रेशन की संभवना

टेक दिग्गज ऐपल के साथ डील फाइनल होने पर AI कंपनियों को अपने उत्पादों का व्यापक वितरण करने में मदद मिलेगी।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- June 23, 2024 | 6:18 PM IST

फेसबूक (Facebook) की मूल कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta Platforms) ने अपने जेनरेटिव एआई मॉडल को एप्पल इंक (Apple Inc) के हाल ही में घोषित आईफोन (iPhones) के लिए एआई सिस्टम में इंटीग्रेट करने पर चर्चा की है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने रविवार यानी 23 जून को प्रकाशित अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इस मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए बताया कि Google और मेटा के अलावा, AI स्टार्टअप एंथ्रोपिक (Anthropic) और पर्प्लेक्सिटी (Perplexity) भी अपने जेनरेटिव AI को Apple इंटेलिजेंस में लाने के लिए Apple के साथ चर्चा कर रहे हैं।

ऐपल, मेटा, पर्प्लेक्सिटी और एंथ्रोपिक ने फिलहाल इस रिपोर्ट पर कोई बयान नहीं दिया है।

Also read: BII तीन साल में भारत के EV इकोसिस्टम में 30 करोड़ डॉलर का करेगी निवेश

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अभी चर्चाओं को अंतिम रूप नहीं दिया गया है और यह बातचीत फेल भी हो सकती है। टेक दिग्गज ऐपल के साथ डील फाइनल होने पर AI कंपनियों को अपने उत्पादों का व्यापक वितरण करने में मदद मिलेगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि संभावित वित्तीय अप्रत्याशित लाभ का आकार स्पष्ट नहीं है, लेकिन बातचीत में AI कंपनियां ऐपल इंटेलिजेंस के माध्यम से अपनी सेवाओं के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन बेच रही हैं।

आईफोन निर्माता ने इस महीने लंबे समय से प्रतीक्षित अपनी AI रणनीति की घोषणा की, जिसमें कहा गया कि वह सिरी (Siri) समेत अपने ऐप्स के सूट में नई ऐपल इंटेलिजेंस तकनीक को इंटीग्रेट करेगी, और माइक्रोसॉफ्ट समर्थित ओपनएआई (OpenAI) चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) को अपने डिवाइसों में लाएगी।

First Published : June 23, 2024 | 6:18 PM IST